अमरावतीमुख्य समाचार

शासकीय अधिकारियों के बंगले के चंदन पेड संकट में

हर सात से आठ माह बाद सक्रीय होता है गिरोह

  •  हमेशा ही कैम्प परिसर रहता है निशाने पर

  •  रविवार रात को जिला सरकारी वकील के बंगले को बनाया निशाना

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 26 – शहर के कैम्प परिसर स्थित सरकारी अधिकारियों को अधिकतर बंगले में चंदन के बडे-बडे पेड रहने के कारण यह क्षेत्र हमेशा ही चंदन चोरों के निशाने पर रहता है. इससे पहले कैम्प परिसर में स्थित अधिकांश सरकारी अधिकारियों के बंगले में प्रवेश कर रात के दौरान चंदन चोर इन पेडों को आरी से काटकर चुरा ले जाने में सफल हुए है. जिसकी दर्जनों शिकायतें आज भी गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज है. यहां तक की 2 वर्ष पहले जिला न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के बंगले को इन्हीं चंदन चोरों ने निशाना बनाया था. उसके बाद अब रविवार की रात डेंटल कॉलेज के पास केशव कॉलोनी में रहने वाले जिला सरकारी वकील परिक्षित गणोकर के बंगले से अज्ञात चोरों ने चंदन का पेड चुरा लिया. यह बात सोमवार को सुबह निदर्शन में आने पर एड.परिक्षित गणोरकर ने इसकी शिकायत गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज की. इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
इस चंदन चोरों के गिरोह की विशेषता यह है कि वह लगभग 7 से 8 माह के बाद शहर में सक्रीय होकर 3 से 4 बंगलों के चंदन वृक्षों पर हाथ साफ कर देता है. इस गिरोह को यह भी पता है कि शहर में कैम्प परिसर स्थित अधिकांश सरकारी अधिकारियों के बंगले में बडे-बडे चंदन के पेड लगे है. इस कारण हमेशा ही यह परिसर चंदन चोरों के निशाने पर रहता है.

  • वडाली नर्सरी में चंदन चोरों ने डाला था बडा डाका

वडाली परिसर में वडाली वनविभाग कार्यालय से थोडा आगे वृक्ष वाटिका है. इस वृक्ष वाटिका के सामने तीन वन कर्मचारियों के शासकीय निवास भी थे. लगभग 15 वर्ष पहले वडाली की इसी नर्सरी पर चंदन चोरों ने सबसे बडा डाका डाला था. इस शासकीय निवास में रहने वाले वनकर्मियों के परिवार उन्हीं के घर में कैद कर बडी मात्रा में चंदन के पेड काटकर यह गिरोह एक्सप्रेस हाईवे से फरार हुआ था. उस समय एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण कार्य प्रगतिपथ पर था और फे्रजरपुरा पुलिस ने उस समय जो गिरोह पकडा था वह हरियाणा का था यह विशेष.

  • गाडगे नगर के पुलिस अधिकारी पर किया था हमला

विशेष यह कि कुछ वर्ष पहले कैम्प परिसर में चंदन चोरों के गिरोह ने दहशत फैला दी. हर रात 2 से 3 सरकारी अधिकारियों के बंगले में हाथ साफ करने वाले इस गिरोह पर पुलिस की भी नजर थी. उस समय गाडगे नगर पुलिस थाने में एपीआई दर्जे के एक अधिकारी बीयाणी चौक से तपोवन मार्ग पर गश्त लगा रहे थे तब उन्हें यह चंदन चोर भागते नजर आये. पुलिस ने उनका पीछा भी किया था तब गाडगे नगर थाने के इस पुलिस अधिकारी पर हमला कर यह चंदन चोर भागने में सफल हुए थे. उसके बाद अभी तक यह गिरोह पुलिस के हाथ नहीं लग पाया यह विशेष.

 

Back to top button