विदर्भ में चंद्रपुर सबसे ठंंडा, दूसरे नंबर पर अमरावती
कोहरा छाने लगा, अन्य जगह भी तापमान में गिरावट
अमरावती/प्रतिनिधि/दि. 6 – विदर्भ में पिछले सप्ताह मानसून की वापसी के बाद ठंड अपना असर दिखाने लगी है. बीते कुछ दिनों से रात और सुबह के वक्त सर्दी का अहसास होने लगा है. कोहरा भी छा रहा है, जिसके कारण लोगों को स्वेटर, कंबल, गर्म कपडे अलमारी से बाहर निकालना पड रहा है, बाजारों में भी गर्म कपडों की दुकानें सजने लगी है. विदर्भ में इस समय सबसे ठंडा चंद्रपुर और दूसरे नंबर पर अमरावती जिला सबसे ठंडा है.
विदर्भ के साथ मराठवाडे के तापमान में बडी गिरावट दर्ज की जा रही है. मध्यमहाराष्ट्र और कोकण में भी रात के समय औसतन तापमान से पारा निचे लुढक गया है. चंद्रपुर में लगातार दूसरे दिन विदर्भ में सबसे कम 12.04 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके ठीक पीछे अमरावती जिले का तापमान 12.08 डिग्री सेल्सियस रहा. गोंदिया जिले का 12.05, यतवमाल 12.05, अकोला का 15.05,बुलढाणे का 16.06, गडचिरोली का 14.00, नागपुर का 13.02, वर्धा का 16.00 और वाशिम का तापमान 14.02 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके कारण नागरिक धूप का आनंद लेने लगे है. दोपहर के वक्त सूर्यदेव अपने तीखे तेवर दिखा रहे है. डॉक्टरों के अनुसार गर्मी और ठंड दोनों का अहसास हो रहा है.
चंद्रपुर व अमरावती में तापमान लुढका
जिला तापमान
चंद्रपुर 12.04
गोंदिया 12.05
यवतमाल 12.05
अकोला 15.05
अमरावती 12.08
बुलढाणा 16.06
गडचिरोली 14.00
नागपुर 13.02
वर्धा 16.00
परभणी 14.00
औरंगाबाद 15.04
पुणे 15.01
जलगांव 14.02
नाशिक 14.08
मुंबई 25.00
रत्नागिरी 22.02
अलिबाग 20.09