महाराष्ट्रमुख्य समाचार
चंद्रशेखर राव शीघ्र ठाणे में

ठाणे/दि.19- तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव नागपुर के बाद अब सीधे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह जिले ठाणे का रुख कर रहे हैं. उनकी वहां जल्द ही सभा होने जा रही है. राव के फोटोयुक्त विशाल पोस्टर यहां जगह-जगह लगाए गए हैं. जिससे माना जा रहा है कि बीआरएस अर्थात भारत राष्ट्र समिति की महाराष्ट्र की अगली सभा ठाणे में होगी.
उल्लेखनीय है कि चंद्रशेखर राव ने गत सप्ताह नागपुर का दौरा किया. वहां पार्टी के पहले कार्यालय का उद्घाटन किया. पश्चात जनसभा को संबोधित किया. ऐसे ही नांदेड, सोलापुर, सांगली, संभाजीनगर में राव की सभाएं हुई है. बडी बात यह है कि, कांग्रेस, राकांपा और भाजपा के अनेक नेताओं ने राव की पार्टी बीआरएस का दामन थामा है. भाजपा के पूर्व सांसद और विधायक गुलाबी झंडा उठा चुके हैं.