अमरावतीमुख्य समाचार

चांदूर बाजार मंडी का चुनाव में पैनल उतारेगा प्रहार

संभावित पैनल व प्रत्याशियों के नामों पर विमर्श शुरु

अमरावती/दि.1 – इस समय जिले की सभी फसल मंडियों में संचालक मंडल के चुनाव की गहमागहमी चल रही है. जिसके तहत सहकार क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले दिग्गजों के साथ-साथ राजनीतिक दल भी जमकर सक्रिय हो गए है. इसी कडी में प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से भी विधायक बच्चू कडू का प्रभूत्व रहने वाले चांदूर बाजार में फसल मंडी के चुनाव हेतु अपने पैनल को मैदान में उतारने का फैसला किया गया है. जिसके लिए फसल मंडियों के अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से अपने पैनल के जरिए मैदान में उतारने हेतु संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रहार द्बारा अपने पैनल में सतीश मोहोड, मंगेश देशमुख, गजेंद्र गायकी, सुभाष मेश्राम, भैयासाहब काले, नंदू वासनकर, संदीप देशमुख, संदीप चरपे, भैयासाहब लंगोटे, कैलास सारडा, राउत भाउसाहब, बालासाहब वाकोडे, अरुण मोहोड, सुरेश विधाते, सौरभ इंगोले, रमेश देशमुख, अजय तायडे, राजेंद्र याउल, आशिष वाटाणे, रामदास भोजने, राजेश सोलव का समावेश किया जा सकता है.
बता दें कि, चांदूर बाजार फसल मंडी के चुनाव हेतु सेवा सहकारी सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र मेें 536, ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में 609, हमाल-मापारी निर्वाचन क्षेत्र में 195 तथा अडत खरीददार व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र में 279 मतदाता पंजीकृत है. जिनके जरिए 18 सदस्यीय संचालक मंडल का चयन किया जाएगा. इसके तहत सर्वाधिक 11 संचालक सेवा सहकारी सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाएंगे. वहीं ग्राम निर्वाचन क्षेत्र से 5 तथा अन्य 2 निर्वाचन क्षेत्र से 1-1 संचालक का निर्वाचन होगा. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस बार मंडी चुनाव में मताधिकार नहीं रहने वाले किसानों को भी किसान प्रतिनिधि के तौर पर एक सीट पर चुनाव लडने का अवसर दिया जा रहा है. किसान प्रतिनिधि संचालक पद हेतु सेवा सहकारी सोसायटी तथा ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के पंजीकृत मतदाताओं द्बारा वोट डाले जाएंगे. ऐसे में अब प्रहार द्बारा उतारे जाने वाले संभावित पैनल और इस पैनल में प्रत्याशी के तौर पर शामिल किए जाने वाले नामों को लेकर होने वाली अंतिम घोषणा की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
सबसे खास बात यह है कि, चांदूर बाजार तहसील को परंपरागत रुप से विधायक बच्चू कडू के साथ-साथ कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व पूर्व जिपाध्यक्ष बबलू देशमुख के प्रभूत्ववाला क्षेत्र माना जाता है. ऐसे में चांदूर बाजार फसल मंडी पर अपना दबदबा कायम रखने हेतु इन दोनों नेताओं द्बारा एक-दूसरे के खिलाफ अपनी पूरी ताकत झोंक दी जाएगी. यह अभी से तय है.

Back to top button