मुख्य समाचारविदर्भ

चांदूर रेलवे की 3 साल की सावी जैन झलक रही देशभर की वेबसाइट्स पर

एमेझॉन, पेप्परमिंट और द मॉम्स स्टोर्स पर मॉडल के तौर पर हुआ है चयन, खूब हो रही तारीफें

चांदूर रेलवे /दि.7– स्थानीय धनराज नगर में रहने वाली तीन वर्षीय सावी अक्षय जैन को मेझॉन, पेप्परमिंट और द मॉम्स स्टोर्स द्वारा एक मॉडल के रूप में चुना गया है.
अमरावती के मधुरम स्कूल में नर्सरी स्कूल की छात्रा सावी अक्षय जैन ने मेझॉन, पेप्परमिंट और द मॉम्स स्टोर्स जैसी कंपनियों द्वारा आयोजित एक मॉडल प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें से उनका चयन तीनों कंपनियों में हो गया है और फिलहाल वह इन कंपनियों की वेबसाइट पर अलग-अलग कपड़ों का विज्ञापन कर नजर आ रही हैं. इतनी कम उम्र में मॉडल के रूप में चयनित होने और इस वेबसाइट के जरिए वह पूरे देश में दिखने के कारण चांदूर रेलवे शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है. उसकी सफलता के लिए दादा दिलीप जैन (गोलेछा), दादी किरण जैन, पिता अक्षय जैन और मां चंचल जैन सहित विभिन्न स्तरों से उन्हें सराहना मिली है.

Back to top button