अमरावतीमुख्य समाचार
ग्रामीण पुलिस में बदलाव, 8 अधिकारी इधर से उधर

अमरावती/ दि. 29- पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने ग्रामीण दल में आंतरिक बदलाव किया. 8 अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है. जिसमें निरीक्षक और उपनिरीक्षक के तबादले शामिल है. चांदुर रेलवे के सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप बिरांजे को जिला यातायात शाखा ने ट्रांसफर किया गया. दूसरे सहायक निरीक्षक मनोज सुरवाडे को अंजनगांव भेजा गया है. विष्णु पांडे अब शिरखेड के बजाय मोर्शी थाने में कार्यरत होंगे. चांदुर रेलवे के थानेदार सुनील सोलंके को नियंत्रण कक्ष में भेजा गया है. ब्राम्हणवाडा थडी के एपीआई पंकज दाभाडे उनका जिम्मा लेंगे अर्थात चांदुर रेवले के नये थानेदार होंगे. अंजनगांव थाने में कार्यरत उल्हास राठोड अब ब्राम्हणवाडा के नये थानेदार होेंगे. धारणी और मंगरूल चव्हाला में कार्यरत उप निरीक्षक सुयोग महापुरे व प्रमोद काले को चांदुर रेलवे भेजा गया है.