अमरावतीमुख्य समाचार

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चार्टर्ड अकाउंटंट दिवस

अमरावती सीए ब्रांच की ओर से विविध कार्यक्रमोें का आयोजन

  • सीए भवन में कोविडयोध्दा डॉ. रवि भूषण का हुआ विशेष सत्कार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – विश्व चार्टर्ड अकाउंटंट दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार 1 जुलाई को आयसीएआय की डब्ल्यूआयआरसी से संलग्नित अमरावती सीए ब्रांच द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए बडे हर्षोल्लास के साथ 72 वां सीए दिवस मनाया गया. इस उपलक्ष्य में सातूर्णा परिसर स्थित सीए भवन में आयोजीत कार्यक्रम में अमरावती सीए ब्रांच द्वारा सर्वप्रथम सुपर कोविड अस्पताल का जिम्मा संभालनेवाले डॉ. रवि भूषण का विशेष तौर पर सत्कार किया गया और उन्हें विश्व डॉक्टर दिवस की शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर अमरावती सीए ब्रांच के अध्यक्ष सीए सुनील सलामपुरिया के हाथों ध्वजारोहण करते हुए आयोजन की शुरूआत की गई एवं अमरावती सीए ब्रांच के वरिष्ठ सदस्य सीए प्रफुल भंसाली को ब्रांच पदाधिकारियों द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया.
विश्व सीए दिवस के उपलक्ष्य में अमरावती सीए ब्रांच द्वारा 31 दिनों में 73 किमी की दौड अथवा साईकलिंग करने की स्पर्धा का आयोजन भी किया गया था. जिसे पूरा करनेवालों को इस आयोजन के तहत प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. जिनमें सीए दिनेश गोहिते, एड. जगदीश शर्मा, सीए स्नेहल झंवर, सीए गणेश अटल, सीए स्नेहा अग्रवाल, कु. अंकिता सराफ, महेश गट्टाणी, सीए जीतेंद्र खंडेलवाल, सीए दर्शन शर्मा, सीए काजल सराफ, सीए दीपक झंवर, विजय माखिजा, सीए कमलेश मंधानी, प्रितेश हरवानी, आशिष भंडारी का समावेश रहा. इसके अलावा विश्व सीए दिवसके उपलक्ष्य में 30 जून को प्रश्नमंजूषा स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें छात्र गुट से प्रतिक संघई प्रथम, रूपल राठी द्वितीय व चिरायु कारिया तृतीय तथा सदस्य गुट से सीए सिध्दार्थ पुरवार प्रथम, सीए अमृता डेंबला द्वितीय व सीए संकेत मेहता तृतीय स्थान पर रहे.
इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य डॉ. रवि भूषण की प्रमुख उपस्थिति में अमरावती सीए ब्रांच के पदाधिकारियों व सीए छात्रों के हाथों वृक्षारोपण भी किया गया और अमरावती सीए ब्रांच द्वारा अपरान्ह 12 बजे मधुबन वृध्दाश्रम में रहनेवाले बुजुर्गों व बच्चों हेतु स्नेहभोज का आयोजन किया गया. जहां पर बडे स्नेहपूर्वक भोजनदान करने के साथ ही सभी ने खुद भी भोजन का आनंद लिया.
इन सभी आयोजनों में अमरावती सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए राजेश चांडक, सीए डी. डी. खंडेलवाल, सीए निलेश लाठिया व सीए महेश लढ्ढा बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इसके साथ ही इन आयोजनों में सीए नीता झंवर, सीए मयूर झंवर, सीए राजेश शर्मा, सीए राजेश राठी, एड. जगदीश शर्मा, सीए नेहा अग्रवाल, सीए काजल सराफ, सीए दीपक झंवर, सीए सागर राठी, विजय माखिजा, सीए ब्रिजेश फाफट, सीए राजेश राठी, सीए निधी अग्रवाल, सीए संकेत मेहता, सीए राहूल पसारी, सीए महेश लढ्ढा, सीए आदित्य खडेलवाल, कमलेश मदानी, पराग लखोटिया, अखिलेश शर्मा, गिरीश चांडक, कृष्णकांत लढ्ढा, सुमीत सातपुते आदि उपस्थित थे एवं अमरावती सीए ब्रांच के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने विश्व सीए दिवस पर आयोजीत कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button