१४ लाख की कार इनाम लगने के नाम पर युवक को ठगा
७३ हजार रुपए ऑनलाइन बैंक से निकाले
-
राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गोपाल नगर की घटना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – इनाम में १४ लाख रुपए की कार लगने का प्रलोभन देकर एक युवक से कार रजिस्ट्रेशन के नाम पर ७३ हजार रुपए ऑनलाइन ठग लिये जाने की घटना राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में घटी.
इस शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है. शैलेश साखरे (२७, गोपाल नगर) यह ऑनलाइन ठगे गए युवक का नाम है. शैलेश साखरे ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसे किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग अधिक करने की वजह से कंपनी की ओर से निकाले गए इनाम में शैलेश को १४ लाख की कार मिली है और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उस व्यक्ति ने शैलेश को एक लिंक भेजकर क्लिक करने को कहा. शैलेश ने जैसे ही उस लिंक को क्लिक किया उसके बैंक से पहले ७ हजार फिर २२ हजार और फिर दो बार २२-२२ हजार ऐसे कुल ७३ हजार शैलेश के बैंक खाते से निकल गए. फोन करने वाला व्यक्ति शैलेश से और रुपयों की मांग कर रहा था तब शैलेश ने फोन पर ही उस व्यक्ति को जमकर गालियां दी और फिर सीधे बैंक में जाकर बैंक अधिकारी को घटना से अवगत कराने के बाद बेैंक में बकाया १७ हजार रुपए निकाल लिये. इसके बाद सायबर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है.