अमरावतीमुख्य समाचार

असदपुर ग्रापं में हुए भ्रष्टाचार की जांच हो

उपसरपंच रामकिसन बूब ने पत्रवार्ता में उठायी मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – अचलपुर पंचायत समिती अंतर्गत ग्राम पंचायत असदपुर में वर्ष 2017 से 2021 तक ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सेवक तथा पंस के कुछ अधिकारियों द्वारा आपसी मिलीभगत करते हुए कई सरकारी योजनाओं में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है. जिसकी सघन जांच किये जाने की जरूरत है. इस आशय की मांग असदपूर ग्रापं के उपसरपंच रामकिसन भगीरथ बूब द्वारा की गई है.
स्थानीय वालकट कंपाउंड परिसर स्थित जिला मराठी पत्रकार संघ के मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में उपसरपंच रामकिसन बूब ने बताया कि, उन्होंने असदपुर ग्रापं में घटित हुए भ्रष्टाचार की शिकायत तमाम सबूतों के साथ देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमीत शाह, केंद्रीय ग्राम विकास मंत्री गिरीराज सिंह, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से की है. जिसमें से केंद्रीय सामाजिक न्यायमंत्री रामदास आठवले ने जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिये है. ऐसे में अब इस मामले में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button