निकृष्ठ दर्जे के पोषण आहार वितरण की जांच करे
जिलाधीश को भेंट किया निकृष्ठ आहार का पॉकेट
-
भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी की मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – अमरावती जिले में महिला व बालकल्याण विभाग अंतर्गत गर्भवती माता, स्तनदा माता व शिशुओं को सकस आहार वितरित किया जाना अपेक्षित रहते समय निकृष्ठ दर्जे का आहार संबंधित ठेकेदार की ओर से जिले की आंगणवाडी में वितरित किया जाता है, इस तरह का आरोप करते हुए भाजपा की अमरावती जिला ग्रामीण अध्यक्ष निवेदिता दिघडे ने आज जिलाधिकारी को निकृष्ठ दर्जे के आहार का पैकेट भेंट किया और यह आहार खाद्यान्न व दवा प्रशासन विभाग की ओर से प्रयोग शाला में जांच के लिए भेजने की मांग की. साथ ही निकृष्ठ आहार मुहैया करने वाले रैकेट में अनेक लोग सहभागी रहने का आरोप करते हुए इस मामले की एन्टी करप्शन विभाग से जांच करने की मांग उन्होंने की है.
उल्लेखनीय है कि भातकुली तहसील के वाठोडा शुल्केश्वर स्थित कल्याणी गजानन खोपे नामक महिला ने इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता दिघडे से शिकायत की कि उनके यहां की आंगणवाडी में महिला व बालविकास विभाग की ओर से मुंगदाल, गेहूं और शक्कर साहित्य की आपूर्ति की जाती है और पिछले कुछ महिनों से यह सकस आहार काफी निकृष्ठ दर्जे का आ रहा है. जो गर्भवती, स्तनदा माताओं के खाने योग्य नहीं है और शिशुओं के लिए वह हानीकारक है. कुछ इसी तरह की अनेक शिकायत दर्यापुर तहसील के आमला निवासी गणेश बानुबाकोडो ने भी निवेदिता चौधरी से की थी. इन दोनों पालकों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी (दिघडे) ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी.