अमरावतीमुख्य समाचार

एलसीबी की दो व मोर्शी की एक टीम कर रही डकैती की जांच

19 सितंबर को मोर्शी के पुण्यनगरी कॉलोनी में घटीत हुई थी वारदात

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – जिले के मोर्शी शहर की पुण्यनगरी कॉलोनी में 19 सितंबर को सशस्त्र डकैती की वारदात सामने आयी थी. जिसके बाद ग्रामीण पुलिस महकमा मामले की तप्तीश में जुट गई है. इस मामले की जांच के लिए एलसीबी की दो व मोर्शी पुलिस की एक टीम तैयार की गई है. यह टीम काम पर जुट गई है. वहीं इस घटना को लेकर अमरावती पुलिस को भी जानकारी दी गई है. इस संपूर्ण मामले पर ग्रामीण जिला पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल नजरे रखे हुए है.
बता दें कि मोर्शी के सिंभोरा रोड पर नरिमन पॉईंट के नजदीक पुण्यनगरी कॉलोनी है. जहां पर जयप्रकाश फरतोडे अपने परिवार के साथ रहते है. 19 सितंबर रविवार की रात जयप्रकाश फरतोडे, उनकी पत्नी वैशाली फरतोडे, मां शंकुतला, बेटी श्रावणी व बेटा आदेश गहरी नींद में सोए हुए थे. इस बीच मध्यरात्री 3 बजे के करीब 4 से 5 अज्ञात बदमाश घर में घुसे. बदमाशों ने घर में प्रवेश करते ही सबसे पहले गहरी नींद में सोए सभी सदस्यों को के हाथपांव बांध दिये. इसके बाद डकैतों ने घर की अलमारी में रखा 25 ग्राम सोना,11 हजार रुपए नगद, 2 मोबाइल और सेटआप बॉक्स चुराकर फरार हो गए. सोमवार की सुबह जेैसे तैसे फरतोड परिवार ने आसपास में रहने वाले नागरिकों को बुलाकर बंधे हाथपांव को छुडाया. इसके बाद सीधे मोर्शी थाना पहुंचकर अज्ञात डकैतों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई. एसडीपीओ कविता फडतरे, पुलिस निरीक्षक एल.के.मोहनदुले ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पडताल शुरु की. इस दौरान डाग स्क्वाड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था. वहीं अब इस डकैती मामले की गंभीरता से जांच करने के लिए एलसीबी की दो टीम व मोर्शी थाने की एक टीम काम पर जुट गई है. वहीं अमरावती पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी गई है. अमरावती का पुलिस दल भी अपने तरीके से डकैती मामले को सुलझाने में जुटी हुई है. इसके अलावा ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने इस पूरे मामले पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है.

Back to top button