मुख्य समाचार

चेक व्दारा रकम निकालने वाला गिरफ्तार

तिवसा पुलिस ने जाल बिछाकर पकडा,आरोपी को पहुंचाया जेल की सलाखों के पीछे

प्रतिनिधि/ दि.५ तिवसा– तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र के गुरुदेव नगर मोझरी स्थित जिला मध्यवर्ती बैंक से २ लाख ६० हजार रुपए की रकम चेक व्दारा निकाले जाने की घटना २० जून को सामने आयी थी. शेंदोला बद्रुक निवासी साहेबराव लसनापुरे के खाते से रकम निकाली गई थी. इस शिकायत पर तिवसा पुलिस ने जाल बिछाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसे जेल की सलाखों के पीछे रवाना किया गया है. प्रमोद श्यामराव वांदे यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. जानकारी के अनुसार शेंदोला बद्रुक निवासी साहेबराव लसनापुरे (७५) ने वर्ष २०१४ में टै्रक्टर खरीदा था. वह टै्रक्टर फायनान्स के माध्यम से लिया था. इसमें उन्होंने कुछ खूद के हस्ताक्षर वाले चेक से लेनदेन किया था मगर खरीदे गए टै्रक्टर की किश्त पूरी भरने के बाद अब किसी तरह का कर्ज न रहने के बाद भी उन्हें चेक वापस नहीं लौटाये गए. संबंधित एजंट ने वे चेक खूद के पास रखते हुए लगभग ६ वर्ष बाद लसनापुरे के बैंक खाते से रुपए निकाले. जब यह बात लसनापुरे के समझ में आयी तो उसने तत्काल बैंक से संपर्क साधा और तिवसा पुलिस थाने में २० जून को शिकायत दी थी. इस घटना में संबंधित आरोपी ने खूद गुुरुकुंझ मोझरी के बैंक में जाकर २ लाख ६० हजार रुपए निकाले. वह आरोपी ऐसे काम में माहीर है. अब तक पुलिस की आंखों में धुल झोंककर फरार था. मगर पुलिस ने भी बडे ही चालाकी से अमरावती में जाल बिछाकर प्रमोद वांदे नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश करने के बाद उसे न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button