बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

चीता पुनर्वास होगा सफल, मोदी एट 9 में केंद्रीय मंत्री की जानकारी

रक्षा क्षेत्र में एक लाख करोड़ का उत्पादन- यादव

बुलढाणा/दि.10- देश के पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि बाघ परियोजना सहित अनेक प्रकल्प देश में सफल हुए हैं. चीतों के पुनर्वास की योजना भी अगले पांच वर्षों मेंं सफल हो जाएगी. उन्होंने गत 9 वर्षों में देश के आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का दावा कर कहा कि अकेले प्रतिरक्षा क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपए का उत्पादन भारत करने लगा है. इससे लाखों की संख्या में रोजगार पैदा होने का दावा भी उन्होंने किया. यादव मोदी एट 9 उपक्रम के तहत दो दिनों से बुलढाणा जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने आज सवेरे यहां पत्रकार परिषध को संबोधित किया. इस समय केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा नेता विधायक डॉ. संजय कुटे, एड. अकाश पुंडकर, श्वेता महाले, पूर्व विधायक चैनसुख संचेती, योगेंद्र गोडे, लोकसभा चुनाव प्रचार प्रमुख विजयराजे शिंदे, शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ भी उपस्थित थे.
यादव ने चीतों के अफ्रीका से भारत लाए जाने के बाद उनकी एक के बाद एक हो रही मौत के बारे में उठाए गए प्रश्न पर उत्तर दिया कि उनका पुनर्वास भारत में सफल कर लिया जाएगा. देश की जैव विविधता बढ़ाने पर मोदी सरकार का बल है. यादव ने गत 9 वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण इन तीन मुद्दों पर केंद्र सरकार काम करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय लोगों को 200 करोड़ टीके लगवाना भी एक बड़ी उपलब्धि रही है. कृषि और आर्थिक क्षेत्र में जोरदार काम हो रहा है. भारत में आज अर्थव्यवस्था में इंग्लैंड को पीछे कर दिया है. साढ़े तीन करोड़ लोगों को मकान उपलब्ध करवाए हैं. अंतिम व्यक्ति को लाभ देने का लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते समय पर लाभ देने कार्यरत रहने का दावा भूपेंद्र यादव ने किया. उन्होेंने प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्य की फडणवीस-शिंदे सरकार योग्य दिशा में आगे बढ़ रही है. विकास की रफ्तार बढ़ी है. अनेक प्रकल्प शुरु हुए हैं. साकार होने जा रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर इतिहास को तोड़ मरोड़ करने का आरोप लगाया.

Related Articles

Back to top button