अमरावती/दि.4- शहर के इतिहास में पहली बार आयोजित शतरंज कोचिंग कैम्प में प्रशिक्षण देेने हेतु भारत के सुप्रसिद्ध इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख का शहर में आगमन हो चुका है. रविवार 7 मई से आयोजित इस कोचिंग कैम्प में अनूप देशमुख शहर के होनहार और उदीयमान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे.
दो बार शिव छत्रपति पुरस्कार प्राप्त देशमुख 7 मई से सुबह और शाम दो सत्रों में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. अनूप देशमुख ने भारत की गोल्ड मेडल विजेता महिला और लड़कों की टीम के कोच के रुप में स्पेन में जीत हासिल करने के साथ ही अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, मलेशिया, आयलैंड और विश्व के लगभगग सभी देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर शानदार खेल किया है.
गोल्डन माईंड के रुप में भारतभर में पहचाने जाने वाले देशमुख राष्ट्रपति से सम्मानित भी हुए हैं. इस कोचिंग कैम्प के लिए काफी कम जगह बाकी है. कैम्प में शामिल होने इच्छुक खिलाड़ी या अधिक जानकारी के लिए राहुल कलोती बालाजी प्लॉट मो. नं. 8766012096 पर संपर्क कर सकते हैं.