अमरावतीमुख्य समाचार

शिवशाही बस का फलक बदलकर रखा छत्रपति संभाजी नगर

शहर मनसे शाखा ने किया अनूठा आंदोलन

  • छत्रपति संभाजी महाराज के नाम का किया गया जयघोष

  • औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजी नगर करने की उठाई मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – औरंगाबाद जिले का नाम संभाजी नगर करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. इस निर्णय को को राज्य भर से मनसे संगठन की ओर से समर्थन दिया जा रहा है. इसी पृष्ठभूमि पर शहर मनसे शाखा की ओर से आज अमरावती बस स्टॉप परिसर में अमरावती-औरंगाबाद शिवशाही बस का बोर्ड हटाकर छत्रपति संभाजी नगर का फलक लगाया गया और छत्रपति संभाजी महाराज के नाम की घोषणा की गई.
यहा बता दें कि, औरंगाबाद जिले का नाम संभाजी नगर करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. इस निर्णय को मनसे संगठन ने पूरी तरह से समर्थन दिया है. 26 जनवरी तक राज्य सरकार ने औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजी नगर करने की मांग की है. इसी कडी में शहर मनसे शाखा की ओर से बस स्टॉप पर शिवशाही बस का फलक बदलों आंदोलन किया गया. इस समय मनसे महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, शहराध्यक्ष गौरव बांते, उपाध्यक्ष सचिन बावनेर, सुरेश चव्हान, पवन राठी, नितेश शर्मा, रुद्र तिवारी, निखिल बिजवे, विद्यार्थी सेना शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे, रोशन शिंदे, राम पाटील, वरदान इंगोले, सुरज बरडे, शैलेश सुर्यवंशी, गौरव बेलुरकर, श्याम पाटील, व्यंकटेश ईश्वर, उज्वल फुटाणे, संदिप भोयर, मनीष दिक्षित, राजेश धोटे आदि मनसे कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button