तीन माह में छत्री तालाब पर्यटन केंद्र आम लोगोें के लिए खोला जाये
विधायक रवि राणा ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे को दिये निर्देश
अमरावती प्रतिनिधि/दि.21 – स्थानीय छत्री तालाब को समूचे विदर्भ क्षेत्र का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने की दृष्टि से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष सतत प्रयास करते हुए ब्रिटीशकालीन छत्री तालाब को शानदार पर्यटन क्षेत्र में तब्दील करने का काम शुरू किया था. जिसके लिए 100 करोड रूपये के विकास प्रारूप को मंजूरी दी गई थी और 25 करोड रूपये की निधी से कई विकास कार्य शुरू किये गये. जिसके पहले चरण में यहां पर पार्किंग, फुड मॉल, जॉगींग ट्रैक, छोटे बच्चों के खेलने हेतु साधन, म्युझिकल फाउंटेन व चौपाटी आदि का कार्य तेज रफ्तार के साथ पूर्णता की ओर अग्रेसर है.
ऐसे में यहां चल रहे सभी विकास कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो, और तीन माह के भीतर इस पर्यटन स्थल को आम लोगों के लिए खोल दिया जाये. इस आशय का निर्देश विधायक रवि राणा द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे को दिया गया. साथ ही कहा गया कि, यह स्थान विदर्भ क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल बने और यहां पर बुजुर्गों व बच्चों सहित महिलाओ व पुरूषों के लिए परिवार के साथ समय बीताने व मनोरंजन करने के साधन उपलब्ध हो. इस बात को ध्यान में रखते हुए यह प्रकल्प बनाया जा रहा है. ऐसे में मनपा प्रशासन ने बात की गंभीरता और उद्देश को समझते हुए यहां चल रहे काम को जल्द से जल्द पूरा करते हुए तीन माह के भीतर छत्री तालाब पर्यटन केंद्र को आम लोगों के लिए खोल देना चाहिए.