अमरावतीमुख्य समाचार

शिक्षक सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष बने छोटूसिंह सोमवंशी

निर्विरोध हुआ चयन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – स्थानीय दि. अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार 12 अक्तूबर को संपन्न हुआ. जिसमें शिक्षक समिती के उम्मीदवार छोटूसिंह सोमवंशी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गये. विगत दस वर्षों से चिखलदरा पंचायत समिती के अंतर्गत बतौर शिक्षक कार्यरत रहनेवाले छोटूसिंह सोमवंशी विगत चुनाव में शिक्षक समिती की ओर से बैंक के संचालक निर्वाचित हुए थे. पश्चात प्रगति पैनल के साथ हुए गठजोड के चलते मौजूदा संचालक मंडल के अंतिम कार्यकाल में शिक्षक बैंक का उपाध्यक्ष पद शिक्षक समिती के हिस्सें में देना तय किया गया और इस पद के लिए शिक्षक समिती ने छोटूसिंह सोमवंशी को अपना उम्मीदवार बनाया. जिनका निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.
बता दें कि, शिक्षक समिती के ही जिलाध्यक्ष गोकुलदास राउत वर्ष 2015 से इस बैंक के पूर्णकालिक अध्यक्ष है और इस बैेंक पर प्रगति पैनल की सत्ता है. प्रगति पैनल में शिक्षक समिती के 11, शिक्षक परिषद के 2, शिक्षक महामंडल के 1, अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन के 1 व जिप कर्मचारी संगठन के 1 ऐसे कुल 16 संचालकों का समावेश है. वहीं इस बैंक में अन्य पैनल के पांच संचालक है. जिनमें अखिल महाराष्ट्र शिक्षक संघ के 2, पदवीधर केंद्र प्रमुख सभा के 1, कास्ट्राईब शिक्षक संगठन के 1 तथा युवा शक्ति के 1 संचालक का समावेश है. 21 सदस्यीय संचालक मंडल में प्रगती पैनल की स्पष्ट बहुमतवाली सत्ता रहने के चलते विगत पांच वर्षों से बैंक के अध्यक्ष पद पर गोकुलदास राउत विराजमान है. साथ ही प्रतिवर्ष प्रगती पैनल में शामिल संगठनों के एक-एक संचालक को उपाध्यक्ष पद पर काम करने का अवसर दिया जा रहा है. इसी व्यवस्था के तहत इस बार शिक्षक समिती के छोटूसिंह सोमवंशी को बैंक का उपाध्यक्ष निर्विरोध तरीके से निर्वाचित किया गया.
इस समय निर्वाचन अधिकारी के तौर पर बैंक के अध्यासी अधिकारी बी. एस. पारिसे तथा सर व्यवस्थापक राजेश देशमुख व उप सरव्यवस्थापक संजय सालवे ने काम संभाला. निर्वाचन प्रक्रिया पश्चात बैंक के अध्यक्ष गोकुलदास राउत सहित संचालक संजय भेले, सुनील केने, प्रफुल्ल शेंडे, मनोज ओलंबे, अजयानंद पवार, प्रमोद ठाकरे, शैलेश चौकसे, विजय पुसलेकर, मधुकर चव्हाण, अ. राजीक हुसैन, सुदाम राठोड, रविंद्र निंघोट, अर्चना राजेश सावरकर, उमेश गोदे, निलकंठ यावले, राजेेंद्र गावंडे, शिक्षा समिती के जिला महासचिव संभाजी रेवाले, राज्य प्रसिध्दी प्रमुख राजेश सावरकर ने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष छोटूसिंह गुलाबसिंह सोमवंशी का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button