भूख हडताल कर रहे आंदोलकों को मुख्याधिकारी ने धमकाया
कहा जितने दिन बैठना है बैठे रहे, फिर से नहीं आएगें
चांदुर बाजार प्रतिनिधि/दि.१८ – नगरपालिका प्रशासन की ओर से जनता के हक्क के पीएम आवास योजना के घरकुल के तीसरे चरण का हफ्ता जल्द से जल्द मिल सके वहीं सरकारी जगह का अतिक्रमण नियमाकुल करने की मांग को लेकर भाजपा पार्षद गोपाल तिरमारे ने नगर परिषद के सामने 15 मार्च से भूख हडताल आंरभ की है. बुधवार को न.प. मुख्याधिकारी पराग वानखडे ने अनशनकारियों के मंडप को भेंट दी. इस समय मुख्याधिकारी ने भूख हडताल करने वालो से उलझते हुए अपराध दर्ज कराने की धमकी दी. वहीं कितने भी दिन बैठे रहो फिर से मिलने नहीं आने की चेतावनी देते हुए वहां से चले गए. मुख्याधिकारी के इस बर्ताव को लेकर शहर में चर्चाओं का माहौल गर्माया हुआ है.
यहां बता दें कि पीएम आवास योजना के घरकुल के तीसरे चरण का हफ्ता जल्द से जल्द मिल सके, घरकुल के लिए आवेदन करने वाले के सरकारी जगह का अतिक्रमण नियमाकुल करने सहित अन्य मांगो को लेकर भाजपा पार्षद गोपाल तिमारे ने भूखहडताल आंरभ की है. 15 मार्च से चल रहे इस आंदोलन की दखल नहीं ली गई है. बुधवार को न.प. मुख्याधिकारी पराग वानखडे ने भूख हडताल कर रहे गोपाल तिमारे से मुलाकात की इस समय न.प. मुख्याधिकारी ने अनशनकारी से उलझते हुए उनको धमकाया कि कितने भी दिन बैठे रहो मैं फिर से मिलने नहीं आउंगा यही नहीं तो आंदोलनकर्ता पर अपराध दर्ज करने की भी धमकी दे डाली. मुख्याधिकारी के इस हरकत की शहरवासियों द्बारा निषेध जताया जा रहा है.