मुख्य समाचारयवतमाल

19 फरवरी को मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे मेलघाट दौरे पर

प्रशासनीक गतिविधियां तेज, कलेक्ट्रेट व जिप हलचल में

  • कल जिलाधीश ने पूर्व तैयारी के लिए बुलाई बैठक

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.११ – राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे का संभावित मेलघाट दौरा आज निश्चित हुआ है. 19 फरवरी को मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे मेलघाट दौरे पर आ रहे है. मुख्यमंत्री के इस संभावित मेलघाट दौरे को लेकर प्रशासनीक गतिविधियां तेज हो गई है. आज जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री की इस मेलघाट दौरे की पूर्व तैयारी के चलते सभी संबंधित विभागों को पत्र देकर कल शुक्रवार 12 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के महसूल भवन में 2 बजे पूर्व तैयारी समीक्षा बैठक आयोजित की है.
उध्दव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के बाद मेलघाट में उनका यह पहला ही दौरा है. इस कारण मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय व जिला परिषद प्रशासन में गतिविधियां तेज हो चुकी है. मेलघाट संबंधित पिछले 3 वर्ष की स्वास्थ्य विषयक जानकारी, पिछले तीन वर्ष के आयसीडीसी विषयक जानकारी, जलापूर्ति विषयक जानकारी मेलघाट के तीन वर्ष की शिक्षा विषयक जानकारी, वहीं मेलघाट के आदिवासियों का पुनर्वसन का विषय, आरक्षित वनक्षेत्र से अन्यत्र होने वाले पुनर्वसन में निर्माण होने वाली बाधाएं, मेलघाट में पिछले तीन वर्ष में खाद्यान्न आपूर्ति तथा आदिवासी बंधुओं के लिए अमल में लाये जाने वाली विविध योजना संबंध की जानकारी मेलघाट के विद्युत आपूर्ति की वर्तमान स्थिति, मेलघाट के कितने गांव में विद्युत आपूर्ति नहीं है और क्यो नहीं है, इस बाबत की जानकारी, नरेगा विषयक जानकारी आदि स्थिति पर कल दोपहर 2 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के महसूल भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई है.

 

Related Articles

Back to top button