मुख्य समाचार

दावोस में होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में सहभागी होंगे मुख्यमंत्री

20 उद्योगों के साथ 1 लाख 40 करोड़ रुपए के निवेश करार होंगे

* सेंटर फॉर न्यू इकोनॉमी एंड सोसाइटी एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन के प्रमुख शिंदे से मिलेंगे
मुंबई दि.13 – स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी प्रतिनिधिमंडल के साथ भाग लेंगे. इस दौरान तकरीबन 20 उद्योगों के साथ करीबन 1 लाख 40 करोड़ रुपए के निवेश करार (एमओयू) किए जाएंगे. दावोस में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र से सामंजस्य करार होंगे. मुख्यमंत्री शिंदे 16 जनवरी की रात तक मुंबई वापस आ जाएंगे. वे 19 जनवरी को मुंबई में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
मुख्यमंत्री शिंदे के साथ जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में उद्योग मंत्री उदय सामंत और वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे. शिंदे 15 जनवरी को मुंबई से ज्यूरिख के लिए रवाना होंगे. 16 जनवरी की दोपहर 1 बजे वे महाराष्ट्र पैवेलियन का उदघाटन करेंगे. इस दौरान कुछ अहम उद्योगों के साथ एमओयू साइन किए जाएंगे. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सेंटर फॉर न्यू इकोनॉमी एंड सोसाइटी एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन के प्रमुख भी मुख्यमंत्री से मुलाकांत करेंगे. शिंदे शाम सवा सात बजे मुख्य स्वागत समारोह के लिए कांग्रेस सेंटर पहुंचेंगे. 17 जनवरी को मुख्यमंत्री लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री, जॉर्डन के प्रधानमंत्री, सिंगापुर से सूचना और दूरसंचार मंत्री, बैंक ऑफ जापान, सऊदी अरब के उद्योग और खान मंत्री और स्विस इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र पैवेलियन में नामी उद्योगों के साथ भी एमओयू साइन किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री शिंदे का संबोधन 17 जनवरी को
मुख्यमंंत्री एकनाथ शिंदे का संबोधन 17 जनवरी की दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर कांग्रेस सेंटर में होगा. वे शहरों के विकास के लिए बदलते परिवेश की चुनौतियों और पर्यावरण के अनुकूल सतत विकास पर संबोधन देंगे. इसके बाद रात 8 बजे महाराष्ट्र की तरफ से स्नेह भोज का आयोजन किया गया है. इसमें उद्योग और राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों की करीब 150 हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इसमें खासतौर पर मराठी भोजन परोसा जाएगा. बता दें कि कोरोना के चलते वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की पिछली दो बैठकें ऑनलाईन हुई थीं. वर्ष 2022 की बैठक जनवरी की बजाय मई में हुई थी.

Back to top button