अमरावतीमुख्य समाचार

चिखलदरा का आमझरी एडवेन्चर गार्डन बना युवाओं व परिवारों की पहली पसंद

रहने के लिये टेंन्ट, कॉटेजेस डायमेटरी, रेस्टॉरेंट और जंगल का मजा भी

चिखलदरा/दि.28 – चिखलदरा से मात्र 5 कि.मी. दूर स्थित आमझरी एडवेन्चर पार्क युवाओं तथा परिवार की पहली पसंद बना हुआ है. जिसका उदाहरण है कि, कोरोना के चलते 5 अगस्त से शुरु हुए इस एडवेन्चर पार्क की सिर्फ एक्टीविटी की कमाई देड से दो लाख रुपए हुई है. 20 दिन के इस कमाई का 75 प्रतिशत हिस्सा इसी गांव के 17 युवाओं द्वारा स्थापित की गई सतपुडा एडवेन्चर ग्रुप को जाता है. वहीं 25 प्रतिशत हिस्सा व्याघ्र प्रकल्प कार्यालय को जाता है. जिसने यह पूरी एक्टीविटी लगाने में इन युवाओं की आर्थिक मदद की है, जिस कारण इस गांव के 17 आदिवासी युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो पाया. इस एक्टीविटी में झाडपर बनाई गई 200 मीटर झिपलाइन, लाहाडा ब्रिज, ब्रम्हब्रीज, पैरालल ब्रिज, कमांडो नेट, मंकी क्रालीग, बन्जी इजेक्शन आदि एक्टीविटी के साथ ही यहां डिब्बा पार्टी के लिये भरपुर जगह उपलब्ध है. चारों तरफ हरेभरे पेड, साईड से बहनेवाला बंधारे का पाणी तथा बीच में बनाये गये कॉटेज तथा टेंन्ट में रहने का आनंद ही एक अलग अहसास शहरवासियों को आमझरी की और खिंचता है. जहां पूरी फैमिली के साथ इस पर्यटन का आनंद लिया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button