अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

क्रिकेट पिच तैयार करते समय पाईप के नीचे दबकर बच्चे की मौत

यवतमाल/ दि. 5- सीमेंट पाईप के जरिए क्रिकेट पिच को समतल व सपाट बनाते समय सीमेंट के पाईप के नीेचे दबकर 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. यह घटना पुसद तहसील अंतर्गत वडसद तांडा गांव में शनिवार की शाम 6 बजे घटित हुई. मृतक बच्चे का नाम आर्यन जयेश चव्हाण बताया गया है.
जानकारी के मुताबिन आर्यन चव्हाण वडसद तांडा गांव स्थित जिप मराठी प्राथमिक शाला की कक्षा 4 थी का छात्र था और उसके माता-पिता गन्ना खेतों में गन्ना तोडने का काम करते है जो हमेशा की तरह अपने काम पर गये थे तथा आर्यन चव्हाण गांव के पास स्थित खेत में खेल रहा था. जहां पर कुछ लोग सीमेंट पाइप के जरिए जमीन को दबाते हुए क्रिकेट पिच तैयार करने का काम कर रहे थे. उसी सीमेंट पाईप के नीचे दबकर आर्यन चव्हाण की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पुसद ग्रामीण पुलिस ने तुरंत मौके का पंचनामा किया. रविवार को आर्यन चव्हाण के शव का पुसद उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. जिसके उपरांत शव को चव्हाण परिवार के सुपुर्द किया गया. इस घटना के चलते वडसद तांडा गांव सहित पूरे तहसील क्षेत्र में अच्छा खासा हडकंप मचा हुआ है.

 

Related Articles

Back to top button