बुलढाणामुख्य समाचार

नदी में डुबकर बच्चे की मौत

सुलतानपुर गांव की घटना

बुलढाणा/दि.15– समिपस्थ मेहकर तहसील अंतर्गत सुलतानपुर गांव में गत रोज 14 वर्षीय बच्चे की नदी के गहरे पानी में डुब जाने के चलते मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त आदित्य कैलास अवचार के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक आदित्य अवचार 13 सितंबर को अपने घर से निकला था, जो वापिस ही नहीं लौटा. ऐसे में उसकी खोजबीन करनी शुरु की गई. वहीं 14 सितंबर को गांव के पास से होकर बहने वाली सीता न्हानी नदी के पास आदित्य के कपडे पडे दिखाई दिए, तो गांव में रहने वाले कुछ युवकों ने नदी के डोह में उतरकर खोजबीन की. जिसके बाद नदी के पानी में डूबा हुआ आदित्य का शव बरामद हुआ. इसकी जानकारी तुरंत ही मेहकर पुलिस को दी गई. पश्चात मेहकर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए घटना स्थल का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मामले की जांच जारी है.

Back to top button