मेलघाट/दि.७ – यहां के धारणी उपजिला अस्पताल में खून की कमी रहने से काल्पी निवासी ७ वर्षीय बालक प्रताप सोनू बिलमोरे की बुधवार की शाम ५ बजे के करीब मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार धारणी शहर से पांच किमी दूरी पर आनेवाले काल्पी निवासी ७ वर्षीय प्रताप सोनू बिलमोरे को उपजिला अस्पताल में मंगलवार को उपचार के लिए भर्ती किया गया था.
चिकित्सकों ने जब जांच की तो उसके शरीर में सात एमएच रक्त होने की बात सामने आयी. बावजूद इसके रक्त की उपलब्धता नहीं की गई. रक्त नहीं मिलने पर बुधवार की शाम प्रताप बिलमोरे की उपजिला अस्पताल में मौत हो गई. परिजनों ने उपजिला अस्पताल के चिकित्सकों पर आरोप लगाया कि उचित उपचार नहीं किए जाने से बालक की मौत हुई है. वहीं नागरिकों में यह सवाल उठ रहा है कि जब बच्चे के शरीर में खून की कमी थी तो उसके लिए खून क्यों नहीं उपलब्ध कराया गया और अस्पताल में रक्त की किल्लत थीं तो उसे उपचार के लिए अमरावती में रेफर क्यों नहीं किया गया.