मुख्य समाचारविदर्भ

विद्युत करंट लगने से बाल मजदूर की मौत

वर्धा दि.1 – समिपस्थ हिंगणघाट तहसील अंतर्गत हिंगणघाट नागरी रास्ते पर लाडकी खेत परिसर में रेल्वे पुल व रास्ते के निर्माणकार्य दौरान नापजोख का काम करते समय बिजली के तारों के संपर्क में आकर 17 वर्षीय बाल मजदूर की मौत हो गई. आज सुबह 9.30 बजे घटित इस घटना के चलते घटनास्थल पर अच्छा खासा तनाव व्याप्त हो गया. मृतक का नाम रोहित विलास मोहिते (17, नागरी) बताया गया है. जिसे ठेकेदार ने काम पर रखा था.
इस नाबालिग युवक की मौत की खबर मिलते ही नागरी गांववासियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग उठाई. साथ ही मांग पूरी नहीं होने तक मृतक के शव को वहां से नहीं हटाने की चेतावनी दी. जिससे परिसर में वातावरण काफी तनावपूर्ण हो गया था. इस समय संबंधित ठेकेदार द्वारा कोई भी आश्वासन नहीं दिए जाने के चलते तनाव लगातार बढता जा रहा था. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दंगा नियंत्रक पथक व पुलिस का काफी तगडा इंतजाम लगा दिया गया था और पुलिस अधिकारियों ने सामजस्यपूर्ण भूमिका अपनाते हुए वातावरण को शांत करने का काम किया. इस समय गांववासियों ने आरोप लगाया कि, ठेकेदार कंपनी द्वारा कामगारों की सुरक्षा की दृष्टि से कोई उपाय नहीं किए गए है. साथ ही कामगारों का बीमा भी नहीं निकाला गया है. इस संदर्भ में मृतक के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button