अमरावती/दि.२० श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के चाईल्ड लाईन और नागपुरी गेट पुलिस ने रविवार की सुबह नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में होनेवाले बाल विवाह को रोक दिया. चाईल्ड लाइन की जांच पड़ताल में लडकी की उम्र १६ वर्ष ९ महिने पायी गई.
यहां बता दें कि चाईल्ड लाईन के १०९८ नंबर पर किसी व्यक्ति ने बाल विवाह के बारे में जानकारी दी थी. यह जानकारी मिलते ही अमरावती की चाईल्ड टीम की फाल्गुन पालकर, अमित कपुर, सुरेंद्र मेश्राम ने जिला बाल संरक्षण कक्ष की एड. सीमा भाकरे के साथ नागपुरी गेट थाना पहुंचकर पुलिस की मदद से वलगांव रोड पर धरम काटा परिसर में चल रहे बाल विवाह को रोका. जिसके बाद दोनों बालकों सहित उनके अभिभावकों को थाने में लाया गया. यहां बता दें कि जिलाधिकारी ने हाल ही में एक आदेश निकाला था, जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि शादी कराने से पहले वर और वधू के जन्म प्रमाणपत्र जांचे जाए.