तिवरा गांव में बाल विवाह रोका
तलेगांव दशासर व अमरावती बाल कल्याण समिति की संयुक्त कार्रवाई
अमरावती/दि.१३– जिले के तलेगांव दशासर पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम तिवरा में अमरावती की बाल कल्याण समिति और तलेगांव पुलिस ने बाल विवाह को रोक दिया. यहां मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तिवरा में बाल विवाह होने की खबर बाल कल्याण समिति को प्राप्त हुई थीं. जिसके बाद पुलिस और बाल कल्याण समिति की टीम ने सोमवार को घटनास्थल जाकर जांच पडताल करने के बाद मामला सामने आया. इस समय पता चला कि पीडित बालिका १४ वर्ष की है. पीडित बालिका की शादी उसके रिश्तेदारों तथा आरोपी के रिश्तेदारों ने २४ फरवरी को करा दी थी. नाबालिग व आरोपी तिवरा में एकसाथ शादीशुदा जीवन गुजार रहे थे. इसके बाद सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया. यह कार्रवाई अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव की मौजूदगी में बालकल्याण विभाग के अधिकारी अजय दाबले, मीना दंढाले, तिवरा ग्रामपंचायत कार्यालय के महेंद्र पोटे, तलेगांव दशासर के एपीआई अजय आकरे, पीएसआई ए.एस.अगाषे, महादेव पोकले, वसंत राठोड और अन्यों ने की.