पिंपलखुटा में रचा गया बाल विवाह
चाईल्ड लाइन व बाल संरक्षण अधिकारी ने किया भंडाफोड
-
17 साल की दुल्हन और 25 साल का दुल्हा
-
दोनों के माता, पिता समेत 40 बारातियों पर अपराध दर्ज
अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले पिंपलखुटा अर्मल गांव में आज दोपहर 12 बजे गांव की एक किशोरी का बाल विवाह करवाया गया. गांव में 17 वर्षीय लडकी का विवाह रचाया जा रहा है. इस तरह की खबर किसी ने हव्याप्र मंडल की चाईल्ड लाइन के सदस्य अजय देेशमुख को दी. उन्होंने तत्काल जिला बाल संरक्षक अधिकारी को साथ में लिया और पिंपलखुटा अर्मल गांव में गए तब घर के सामने पेंडाल डाला हुआ था. उसमें स्टेज पर दुल्हा, दुल्हन बैठे हुए दिखाई दिये. विवाह समारोह में गांव के भी 30 से 40 लोगों की भीड जमा हुई थी. दोनों के विवाह की विधि निपटा दी गई थी. आखिर चाइल्ड लाइन व जिला महिला बाल विकास अधिकारी अजय डबले ने फ्रेजरपुरा थाना पहुंचकर दुल्हन व दुल्हे के माता-पिता, कुछ रिश्तेदार और विवाह समारोह में सहभागी हुए अज्ञात 30 से 40 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की. फ्रेजरपुरा पुलिस ने इन सभी के खिलाफ बाल विवाह प्रतिबंधक अधिनियम 2006 की धारा 9, 10, 11 तथा सहकलम 188 के तहत अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार आज फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पिंपलखुटा अर्मल गांव में रहने वाले 17 वर्षीय लडकी का विवाह वाशिम जिले की कारंजा तहसील अंतर्गत आने वाले भडशिवणी निवासी प्रदिप मनोहर राठोड नामक (25 वर्षीय) युवक के साथ तय हुआ था. गांव में दुल्हन के घर के बाहर विवाह का मंडप भी डाला गया. इसी दौरान गांव में बाल विवाह होने की जानकारी किसी ने चाईल्ड लाइन के सदस्य अजय देशमुख को टोल फ्री नंबर 1098 पर भी उन्होंने तत्काल जिला महिला बाल विकास अधिकारी कार्यालय के अजय डबले से संपर्क किया. खबर मिलते ही हव्याप्र की चाईल्ड लाइन के अजय देशमुख, पंकज शिनगारे, बालविकास अधिकारी अजय डबले, फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक मगर, पीएसआई जंगले, महिला पुलिस सिपाही अल्का आदि की मदद से यह दल गांव में जा पहुंचा तब दुल्हन के घर के सामने मंडप था और स्टेज पर दुल्हा, दुल्हन बैठे थे. इन दोनों ने अपना परिचय दिया और उन्हें विवाह रोकने के लिए कहा. तब पता चला की 1 घंटा पहले ही दोनों का विवाह हो चुका था. इस दल ने विवाह के फोटो ताबे में लिये. नाबालिग लडकी के पिता शंकरराव चपंतराव आडे, लडकी की मां सविता शंकर आडे तथा लडके के पिता मनोहर देवलाल राठोड, मां सविता मनोहर राठोड तथा गांव के प्रवीण आडे तथा मांगिलाल चव्हाण आदि समेत गांव की अन्य 30 से 40 बारातियों के खिलाफ फे्रजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.