अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के एक भी सिग्नल पर नहीं दिखे भीख मांगने वाले बच्चें

अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई का असर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – शहर के सिग्नल पर भीख मांगने वाले बच्चों को देखा जा रहा था, लेकिन अपराध शाखा पुलिस ने रविवार को भीख मांगने वाले चार लोगों पर कार्रवाई करने के बाद अब शहर के सिग्नलो पर भीख मांगने वाले बच्चे गायब ही दिखाई दें रहे है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से शहर के महत्वपूर्ण चौराहों के सिग्नल के सामने भीख मांगने वाले बच्चों को देखा जा रहा था. वाहन धारकों के सामने हाथ फैलाकर जबरन बच्चे पैसे मांगते हुए दिखाई दें रहे थे. अपराध शाखा पुलिस ने इस मामले में रविवार को चार लोगों पर कार्रवाई की. पुलिस ने धारा 11 के अलावा बाल सुरक्षा अधिनियम की धारा 24 के तहत कार्रवाई की. इस कार्रवाई के बाद से शहर के सिग्नलों पर भीख मांगने वाले बच्चें नजर नहीं आ रहे है. पुलिस के मुताबिक इस संबंध में अनेक शिकायतें मिली थी. इतना ही नहीं तो छोटे-छोटे बच्चें ट्राफिक सिग्नल खुलने के बाद बीच रास्ते से भागते भी थे. यह काफी खतरनाक था. जिसके चलते पुलिस अब यह कार्रवाई करेगी.

Related Articles

Back to top button