अमरावतीमुख्य समाचार

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को पुलिस की मिलेगी छत्रछाया

  •  गैरकानूनी रुप से गोद लेने और देने पर होगी कार्रवाई

  •  पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की चेतावनी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – कोविड महामारी से मौत के आगोश में समाये माता-पिता का पालकत्व खो चुके बच्चों को मदद करें, उन्हें गोद ले आदि संदेश सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे हैं. इन संदेशों के जाल में न फंसे. वहीं इन बच्चों का फायदा लेने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने दी है.
यहां बता दें कि संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी का प्रमाण बढ़ रहा है. इसके अलावा अन्य नई समस्याएं भी निर्माण हो रही है. युवक-युवतियों के शव कंधे पर ले जाते समय बुजुर्ग पिता के कंधे भी झुक रहे हैं. वहीं असामयिक माता-पिता की मृत्यु से बच्चे अनाथ हो रहे हैं. असमय माता-पिता की मृत्यु हो जाने से छोटे बच्चों पर संकट के पहाड़ टूट रहे हैं. कुछ लोग इस बात का गलत फायदा भी उठा रहे हैं. तीन दिन और 6 माह की बेटी कोविड के चलते पालकत्व खो चुकी है. उसे नया जीवन देने के लिए मदद करें. उपरोक्त मोबाइल नंबर पर कॉल करने जैसे मॅसेज वॉट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे हैं. सालों साल बच्चा होेने का इंतजार करने वाले संवेदनशील दंपत्ति भी इन मॅसेजों का शिकार हो सकती है. इसके अलावा छोेटे बच्चों की तस्करी करने वाले टोलियों को भी कोविड से आसान मौका मिल रहा है.
बच्चों को दत्तक लेने की प्रक्रिया गैरकानूनी है. ऐसा प्रकार पाये जाने पर पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई के कड़े आदेश दिये हैं. जिन पालकों को बच्चे गोद लेने हैं, उन पालकों के लिए सेंट्रल एडाप्शन रिसोर्स एथॉरिटी (कारा) यह वेबसाइट उपलब्ध है. जहां से पालक बच्चों को गोद लेने के लिये आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा राज्य में कही पर भी कोविड-19 संक्रमण से पालकत्व खो चुके अनाथ बच्चे पाये जाने पर तत्काल इस बारे में अमरावती पुलिस कंट्रोल रुम के टेलीफोन नं. 0721-2551000 पर जानकारी देने का आवाहन पुलिस विभाग की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button