अमरावतीमुख्य समाचार

आनेवाले पांच से छह दिनों में बढ़ेगी ठिठूरन

चिखलदरा तहसील का पारा १० डिग्री से होगा कम

अमरावती/दि.१७- जिले में बदरिला मौसम अब छट चुका है. जिसके चलते अब धीरे-धीरे ठंडी जोर पकडऩे लगी है. आनेवाले पांच से छह दिनों में जिले में ठंडी १० डिग्री सेल्सियस तक बढऩे की संभावनाएं मौसम विभाग ने जतायी है. वहीं चिखलदरा तहसील का पारा १० डिग्री से नीचे होगा.
यहां बता दें कि ठंडी के दिनों की जब से शुरूआत हुई है. उस हिसाब से ठंडी का असर नागरिकों को महसूस नहीं हुआ है. वहीं बीते सप्ताह भर से जिले का तापमान १३ से १८ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जिससे ठंडी गायब सी हो गई थीं. वहीं बदरिला मौसम छाए रहने तथा जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होने से किसानों के खेतों की फसलों पर मुसीबत के बादल मंडराने लगे थे. लेकिन अब किसानों की चिंताएं भी दूर होनेवाली है. बादलों के छटने के बाद से अब ठंडी अपना जोर पकडऩे लगी है. मौसम विभाग के प्रा. अनिल बंड ने बताया कि आनेवाले पांच से छह दिनों में जिलावासियों को ठिठूरन भरी ठंडी का सामना करना पड़ेगा और अब यह ठंडी अगले १५ जनवरी तक ऐसे ही बरकरार रह सकती है. हालांकि मौसम में बीच बीच में बदलावों के चलते ठंडी का प्रमाण कम हो सकता है. लेकिन इसकी गुंजाईशें काफी कम जतायी गई है. आनेवाले दिनों में जिलावासियों को १० डिग्री सेल्सियस तक जानेवाली ठंडी का सामना करना पडेगा, वहीं चिखलदरा तहसील में यह तापमान १० डिग्री से भी कम हो सकता है.

Related Articles

Back to top button