अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
चिराग कलंत्री संभवतः जिला टॉपर
अमरावती/दि. 27– सीए फाइनल एक्जाम के गत शाम घोषित नतीजों में जिले के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है. इसी कडी में चिराग संदीप कलंत्री ने भी 415 अंक प्राप्त कर सीए क्वालिफाई किया. वे संभवतः अमरावती जिला टॉपर है. पहले ही प्रयास में चिराग ने सनदी लेखापाल की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. चिराग और उनके माता-पिता को समाज के विविध क्षेत्र से बधाई संदेश मिल रहे हैं.