अमरावतीमुख्य समाचार

चांदूरवाडी में चितोडिया के घर डेढ लाख की चोरी

12 घंटे में तीनों चोर गिरफ्तार, सव्वा लाख का माल जब्त

  • ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने किया पर्दाफाश

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१३ – जिले के चांदूर रेलवे पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले ग्राम चांदूरवाडी में हुई चोरी की घटना में 12 घंटे के भीतर उसी गांव के 3 चोरों का पता लगाकर उनके पास से डेढ लाख रुपए का माल जब्त करने में पुलिस का सफलता मिली है.
जानकारी के अनुसार चांदूरवाडी निवासी राजुसिंग सरदारसिंग चितोडिया यह 9 मार्च को घर को ताला लगाकर परिवार के साथ ग्राम टेंभुर्णी में अपने रिश्तेदार के घर गए थे. 12 मार्च को वे जब घर आये तब उन्होंने देखा कि घर के सामने के दरवाजे का ताला किसी अज्ञात चोरों ने तोडकर सोने चांदी के जेवरात, कांस्य धातु के बर्तन, सायकल व छोटे बच्चे की इलेक्ट्रीक बाइक इस तरह कुल 1 लाख 30 हजार रुपए का माल चोरी गया. राजुसिंग चितोडिया ने इसकी शिकायत चांदूर रेलवे थाने में दर्ज की. पुलिस ने दफा 380, 454, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की. स्थानीय अपराध शाखा के दल ने घटनास्थल को भेंट दी है. इसी दौरान पुलिस को उसी गांव के निवासी उमेश उत्तमराव गलबले (32), मोहन बबनराव नागोसेे(29), विजय शामराव भोयर इन तीनों को विश्वास में लेकर उनसे पूछताछ की और उनके पास से 40 हजार रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात, 19 किलो के कांस्य धातु के बर्तन और इलेक्ट्रीक बाईक इस तरह कुल 1 लाख 16 हजार 300 रुपए कीमत का माल जब्त किया. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे, स्थानीक अपराध शाखा के पीआई तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में पीएसआई विजय गरड, एएसआई मुलचंद भांबुरकर, बलवंत दाभने, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, पुलिस सिपाही संदीप नेहारे, पीएसआई गणेश मोपले, नायब पुलिस सिपाही जगदीश राठोड आदि ने की.

Related Articles

Back to top button