पीआर कार्ड नहीं मिलने से पीएम आवास योजना से नागरिक वंचित
-
सभागृह नेता तुषार भारतीय ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन
-
30 जून तक मामले का निपटारा करने की उठाई मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.16 – पीएम आवास योजना का लाभ पाने के लिए पीआर कार्ड की आवश्यकता होती है. लेकिन बडनेरा व अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रहनेवाले अधिकांश लोगों को पीआर कार्ड नहीं मिले है. वहीं एनओसी के लिए अलग- अलग विभागों के पास प्रस्ताव पडे हुए है. जिसके चलते पीआर कार्ड मिलने मेें देरी हो रही है. जिसकी वजह से अधिकांश लोग पीएम आवास योजना से वंचित नजर आ रहे है. इस आशय की जानकारी सभागृह नेता तुषार भारतीय ने अपने सभागार कक्ष में बुलाई पत्रकार परिषद में दी. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी को इस संदर्भ में पत्र भेजकर 30 तारीख तक पीआर कार्ड के संदर्भ मेें योग्य निर्णय लेकर मामले का निराकरण करने की मांग की गई है.
पत्र परिषद में सभागृह नेता तुषार भारतीय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभ दिलाने के लिए 20 अतिक्रमण जगहों पर पट्टा वितरण के संदर्भ में बिजली वितरण कंपनी, उप अधीक्षक, भूमि अभिलेख कार्यालय, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अलावा तहसील कार्यालय व उपविभागीय अधिकारी अमरावती कार्यालय में पीआर कार्ड देने के संदर्भ मेें प्रस्ताव भेजा गया है. लेकिन काफी समयावधि बीतने के बावजूद भी पीआर कार्ड देने के संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पीआर कार्ड वितरण में देरी हो रही है. जिसके चलते नागरिक पीएम आवास योजना से वंचित रह रहे है. भारतीय ने बताया कि अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में लालखडी, चपरासीपुरा,व्यंकैयापुरा, बिच्छु टेकडी, विलासनगर, आदर्श नेहरू नगर, बिच्छु टेकडी नं. 1 को समिति की मान्यता मिल चुकी है और यहां पर पीआर कार्ड की वितरण प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है. लेकिन अशोक नगर, समाधान नगर, विलासनगर1, देवीनगर वडाली, विलासनगर नं.2, आदिवासी नगर, गौतम नगर, कपिल वस्तु नगर, राजीव गांधी नगर, शेगांव, वडाली, महात्मा फुले नगर, नवसारी, भीमनगर, मशानगंज, झाडपीपुरा, अण्णाभाउ साठेनगर, रमाबाई आंबेडकर नगर, इंदिरानगर फ्रेजरपुरा, सिध्दार्थनगर रामपुरी, राजमाता नं. 1, राजमाता नगर नं.2, ईंटभट्टी वडाली, माता खिडकी, आनंद नगर के प्रस्ताव प्रलंबित है. एनओसी के लिए भूमि अभिलेख उप अधीक्षक कार्यालय के पास 3, निर्माणकार्य विभाग के पास 22, विद्युत विभाग के पास 18, तहसीलदार के पास 1, उपविभागीय अधिकारी के पास 24 प्रस्ताव प्रलंंबित है. रहाटागांव सर्वेक्षणपुरा हो चुका है. लेकिन वहां का प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. इसी तरह बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में आनेवाले हनुमाननगर, चमननगर में समिति की मान्यता दी जा चुकी है और पट्टे वितरण की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. सदगुरू नगर को भी समिति की मान्यता दी जा चुकी है. हालाकि प्रस्ताव उपजिलाधिकारी के पास भेजा गया है. लुंबिनी नगर को भी समिति की मान्यता मिल गई है और पट्टे वितरण की प्रक्रिया पूर्ण की गई है. लेकिन रविनगर, बजरंग टेकडी, मारोती नगर, मिलचाल, स्वीपर कॉलनी, आदिवासी नगर, वडरपुरा, संजयगांधी नगर1, पांच बंगला, जेवडनगर, रजानगर बडनेरा, स्वावलंबी नगर, दक्षिण दिशा में स्थित रविनगर, बेलपुरा, अलमास नगर, वसंतराव नाईक नं.1, वसंतराव नाईक नं.2, महाजनपुरा, जयगुरूनगर, फ्रेजरपुरा, महादेव खोरी, शिवाजी फैल, गांधी आश्रम, गांधीनगर, सुशील नगर, दरोगा प्लॉट, लोधीपुरा, हरिदास फैल,मोतीनगर, कंपासपुरा, इंदिरानगर, झाडीफैल, बजरंग नगर के प्रस्ताव लंबित है. यहां के एनओसी के लिए भूमि अभिलेख कार्यालय के पास 22, मनपा के पास 1, निर्माण कार्य विभाग के पास 28, विद्युत विभाग के पास 22, तहसीलदास कार्यालय के पास 3, उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के पास 31 प्रस्ताव प्रलंबित है. अतिक्रमणधारको का अतिक्रमण नियमानुकूल करने की कार्रवाई के लिए समिति स्थापित की गई है. जिलाधिकारी जिसके अध्यक्ष है इसलिए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर पीआर कार्ड से संबंधित समस्या का निराकरण करने की मांग की गई है.