अमरावतीमुख्य समाचार

प्रभाग क्रमांक 8 के नागरिकों को दो माह में मिलेंगे पीआर कार्ड

मनपा नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत ने दी जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.9- स्थानीय प्रभाग क्रमांक 8 के व्यंकय्यापुरा, चपरासीपुरा व बिच्छू टेकडी परिसर के कई नागरिकों के पास पीआर कार्ड नहीं रहने की वजह से वे प्रधानमंत्री आवास व रमाई आवास जैसी सरकार की कई योजनाओं से वंचित थे और उन्हें पीआर कार्ड मिलने की मांग विगत अनेक वर्षों से प्रलंबित थी. ऐसे में इस प्रभाग के पार्षद व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत ने प्रशासन से लगातार संपर्क करते हुए इस मसले को हल किया और सहायक संचालक नगर रचना विभाग, भुमि अभिलेख, एमएससीबी, तहसील कार्यालय, एसडीओ व सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की एनओसी प्राप्त कर व्यंकय्यापुरा व चपरासीपुरा के नागरिकों के पीआर कार्ड संदर्भ में सभी प्रशासकीय कार्रवाई पूर्ण की.
इसके पश्चात इसे अंतिम मंजूरी के लिए जिलाधीश के पास भेजा गया. ऐसे में अब आगामी दो माह के भीतर इन तीनों परिसरों के नागरिकों को पीआर कार्ड का वितरण किया जायेगा. इसके साथ ही बिच्छू टेकडी परिसर में एमएससीबी व सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की एनओसी प्राप्त हो गयी है और अन्य विभागों की एनओसी मिलने को लेकर प्रयास किये जा रहे है. यह कार्रवाई पूर्ण होते ही बिच्छू टेकडी के नागरिकोें को भी जल्द ही पीआर कार्ड का वितरण किया जायेगा. ऐसी जानकारी नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button