अमरावतीमुख्य समाचार

साईबर अपराधियों से सावधान रहें नागरिक

जिला ग्रामीण पुलिस की साईबर सेल ने किया आवाहन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – इन दिनों जिले के ग्रामीण क्षेत्रोें में रहनेवाले लोग बडे पैमाने पर साईबर अपराधियोें के जाल में फंसकर ऑनलाईन ठगबाजी का शिकार हो रहे है. इस बात के मद्देनजर जिला ग्रामीण पुलिस की साईबर सेल ने सभी लोगों से आवाहन किया है कि, वे छोटे-मोटेे लाभ की लालच में न फंसे और ऑनलाईन शॉपिंग करते समय सावधानियां बरते.
इस संदर्भ में जारी पत्रक में जिला पुलिस अधिक्षक डॉ. हरी बालाजी एन द्वारा कहा गया है कि, इन दिनों लोगबाग कई तरह की वेबसाईट पर जाकर विभिन्न तरीके के उत्पादों व वस्तुओं की ऑनलाईन खरीदी करते है. जिसमें पेटीएम, गूगलपे, फोनपे तथा यूपीआई जैसे ऍप के जरिये ऑनलाईन पेमेंट किया जाता है. ऐसे व्यवहारोें का विवरण पता करने हेतु तथा वस्तु को वापिस लौटाने पर अपना भुगतान वापिस प्राप्त करने हेतु लोगबाग गुगल पर जाकर इन वेबसाईट के कस्टमर केयर नंबर खोजते है और उन नंबरों पर फोन करते हुए दूसरी ओर से मिले निर्देश का पालन कर ऍनीडेस्क व टीमव्यूअर जैसे एप्लीकेशन डाउनलोड कर आगे की प्रोसेस करते है. इसमें कई लोगों के साथ लाखों रूपयों की जालसाजी होती है. ऐसे में नागरिकों को चाहिए कि, वे गूगल पर जाकर किसी भी कंपनी अथवा वेबसाईट का कस्टमर केयर न खोजे और उस पर फोन ने लगाये, बल्कि यदि आर्थिक व्यवहार में किसी भी तरह की कोई दिक्कत है, तो अपनी बैंक में जाकर शिकायत दर्ज कराये. साथ ही इसकी जानकारी नजदिकी पुलिस थाने में दें.

Related Articles

Back to top button