नागरिकों को टीकाकरण से पहले दिया जाएगा टोकन नंबर
मनपा स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी
अमरावती/दि.११ – कोविड-१९ टीकाकरण के लिए मनपा आयुक्त की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. इस समिति की सभा का आयोजन आज किया गया. कोविड-१९ टीकाकरण यह प्रथम स्वास्थ्य सेवा देनेवाले कर्मचारियों की दी जाएगी. इसके अलावा फ्रंट वॉरियर पुलिस कर्मचारिी व पश्चात कोमॉर्बीलीटी व्यक्तियों व अन्य नागरिकों चरणाबद्ध तरीके से दी जाएगी. इसके अलावा कोविड टीकाकरण के लिए नागरिकों को पहले पंजीयन करना पड़ेगा व जिन नागरिकों ने पंजीयन किया है. उन नागरिकों को टीकाकरण से पहले टोकन नंबर देकर उनको टीकाकरण के लिए कौनसे केंद्र पर टीका दिया जाएगा इसकी जानकारी दी जाएगी.
इस अवसर पर डॉ. ठोसर, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, डॉ. विशाल काले, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.टी. देशमुख, डॉ. अनिल रोहणकर, डॉ. नितीन दातीर, डॉ. श्रीकांत तिडके, डॉ. जयश्री नांदुरकर, डॉ. अब्दुल राजीक, डॉ. सीमा नेताम, पल्लवी भुसाटे, अतुल भडांगे, भूषण पुसदकर आदि मौजूद थे.