अमरावतीमुख्य समाचार

शहर व जिला कांग्रेस कमेटी ने किया कृषि विधेयकों का निषेध

राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को सौंपा गया ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – विगत दिनों पीएम मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार ने संसद के दोनों सदनों में तीन कृषि विधेयक मंजूर करवाये, जो पूरी तरह से किसान के हितों के खिलाफ है और इन विधेयकों के जरिये मोदी सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन काले कानून लाये है. जिन्हें तत्काल निरस्त किया जाना बेहद जरूरी है. अन्यथा देश के किसान व खेतीहर मजदूर बहुत जल्द पूंजीपतियों के गुलाम हो जायेंगे.
इस आशय का आरोप शहर व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के नाम पर जारी किये गये दो अलग-अलग ज्ञापनों में लगाया गया है. शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के दो अलग-अलग प्रतिनिधि मंडलों द्वारा शुक्रवार की दोपहर जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गये. जिनमें कहा गया कि, पीएम मोदी की सरकार ने देश के किसानों एवं खेतखलीहानो के खिलाफ एक घिनौना षडयंत्र किया है और सरकार इन तीनों काले कानूनों के माध्यम से देश में हरित क्रांति को खत्म करने की साजीश कर रही है. इसके अलावा इन काले कानूनों के खिलाफ आवाज उठानेवाले लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है और सडकों पर किसानों व मजदूरों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है.
यह ज्ञापन सौंपते समय जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक सुलभा खोडके व बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप, पार्टी निरीक्षक डॉ. अमोल देशमुख, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर बोरकर, पार्टी के प्रदेश निरीक्षक मुजाहिद पठान सहित पूर्व कुलगुरू डॉ. गणेश पाटिल, आयएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी. आर. देशमुख, मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, विलास महल्ले, अभिनंदन पेंढारी, नानाभाई सोनी, महिला कांग्रेस अध्यक्षा देवयानी कुर्वे, अनुसूचित जाति सेल के शहराध्यक्ष राजेश चव्हाण, भैय्यासाहब निचत, अतुल कालबांडे, दिनेश खोडके, राजाभाउ चौधरी, गोपीचंद घुंडियाल, सनी घुंडियाल, गोपाल हिवराले, रज्जुबाबा, उत्तमराव भैसने, डॉ. आबीद हुसैन, सुरेश कनोजिया, अनिल तायडे, करीमा बाजी, डॉ. वसंत लुंगे, पूर्व पार्षद रतन डेंडुले, मनपा के स्वीकृत सदस्य, अनिल माधोगढिया, महिला आघाडी की प्रदेश सचिव डॉ. सुजाता झाडे, देवेंद्र पोहोकार, राजू भेले, नागसेन वरघट, सैय्यद नुरोद्दीन सैय्यद ताजोद्दीन, संतोष सिंघई, नंदा अभ्यंकर, प्रकाश काले, गोवर्धन काले, प्रकाश पहुरकर, संजय बोबडे, अनिला काजी, जयश्री वानखडे, हाजी मोहम्मद याकुब, अस्मा परवीन, शेख कलाम ठेकेदार, शेख हमीद, शेख शाजद, शेख जमील, भास्कर रिठे, अरूण बनारसे, दीपक लोखंडे, प्रवीण विधले, पार्षद सलीम बेग युसुफ बेग, अरूण रामेकर, सतीश खरवडे, प्रथमेश गवई, नसीम खान, किशोर रायबोले, दीपक सलुजा, बाबर कुरेशी, प्रकाश नांदूरकर, सुरेश रतावा, नदीम मुल्ला, आसीफ मंसूरी, तन्वीर आलम तथा अंजनगांव से प्रदीप देशमुख, संजय सरोदे, कलामोद्दीन, विदर्भ कुमार बोबडे, प्रमोद दालू, निलेश घोडेराव, भारत मोरे, अ. कलीम अ. कलाम, भागवत हांडे, धारणी से शेख मुख्त्यार, महेंद्र गैलावार, हरेराम मालवीय, विलास वानखडे, वरूड से बाबाराव बहुरूपी, युकां प्रदेश महासचिव राहूल येवले, जिप सदस्य पूजा येवले, राजेंद्र सगणे, मधुकरराव पांडे, मंगेश कडू, नरेंद्र देशमुख, मो. जुबेर अ. गणी, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप देशमुख, मुकुंद देशमुख, पंकज देशमुख, तिवसा से दिलीप कालबांडे, भातकुली के मुकद्दर खान पठान, नरेंद्रसिंह ठाकुर, डॉ. रमेश वोरा, मोहन तिडके, रमेश बोरा, देवानंद खुने, नरेश मेश्राम, वीरेंद्रसिंह जाधव, प्रदीप देशमुख, सुनील गावंडे, हरिभाउ मोहोड, देवेंद्र गंगाधर ठाकरे, अल्केश कालबांडे, प्रशांत वानखडे, विशाल पवार, राजू कादेकर, वैभव पवार, रफियोद्दीन बाहोद्दीन, इबादुल्ला शाह, शादत खां अताउल्ला खां, सुभाष गावंडे, प्रकाश चव्हाण, ईश्वर बुंदेले, ब्राह्मणवाडा थडी से संजय पारवेकर, प्रभाकर सोनोने, किशोर दाभाडे, लक्ष्मणराव वानखडे, विनायक गवई, बाबूभाई इनामदार, संजय कुंभलकर, नांदगांव पेठ से दीपक सवाई, शेख आदिल, मो. जमील, सागर कलाने, गजानन राठोड, बालासाहब हिंगणीकर, सुधाकर भारसाकले, दयाराम काले, सुनील गावंडे, श्रीकांत झोडपे व जयवंत देशमुख आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button