अमरावतीमुख्य समाचार

सिटी बस सेवा जल्द शुरू होगी

सात माह के लॉकडाउन पश्चात सडकों पर दौडेगी सिटी बस

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – सर्वसामान्य नागरिकोें के लिहाज से लाईफलाईन कही जा सकती शहर बस सेवा को जल्द ही शुरू किया जायेगा. इस आशय के संकेत मनपा आयुक्त द्वारा दिये गये है. जिसकी वजह से अब कामकाजी एवं नौकरीपेशा लोगों के साथ ही आम लोगों की समस्या काफी हद तक हल हो जायेगी. शहर बस सेवा को कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों के तहत बहुत जल्द शुरू किया जायेगा.
ज्ञात रहे कि, कोरोना संक्रमण के चलते अमरावती मनपा द्वारा शहर बस सेवा को बंद कर दिया गया था. जिसके चलते विगत मार्च माह से शहर बस सेवा लॉकडाउन व अनलॉक काल के दौरान बंद पडी है. वहीं अब राज्य परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने के बाद शहर बस सेवा को शुरू किये जाने की मांग की जा रही है. शहर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं निजी आस्थापनों में काम करनेवाले कर्मचारियों व कामगारों के लिए शहर बस सेवा बेहद उपयोगी है, लेकिन विगत आठ माह से शहर बस सेवा बंद रहने के चलते इन सभी लोगों को ऑटोरिक्षा जैसे साधनों का प्रयोग करना पड रहा है. किंतु ऐसा करना सभी के लिए काफी हद तक महंगा साबित होता है, क्योंकि ऑटो का किराया सिटी बस की तुलना में काफी अधिक रहता है. जिसकी वजह से शहरवासियों द्वारा शहर बस सेवा को जल्द से जल्द शुरू किये जाने की मांग की जा रही है.
इस बात के मद्देनजर मनपा आयुक्त ने शहर बस सेवा को शुरू करने की समीक्षा करते हुए उपायुक्त सहित कार्यशाला को इस सेवा की जल्द से जल्द बहाली करने का आदेश दिया है. जिसके तहत शहर में सबसे पहले लंबी दूरीवाले मार्ग पर यह सेवा शुरू की जायेगी. जिसके बाद चरणबध्द ढंग से अन्य रूट पर भी इस सेवा को शुरू किया जायेगा. जिसकी वजह से सर्वसामान्य लोगों के पास पहले की तरह शहर के भीतर आवागमन हेतु सस्ता और सुचारू साधन उपलब्ध हो जायेगा. हालांकि सिटी बस सेवा को शुरू करते समय कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों व नियमों का बेहद कडाई के साथ पालन किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button