अमरावती प्रतिनिधि/ दि.४- कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ रही है. दूसरी तरफ कोविड अस्पताल में एम्बुलेंस की कमी होने की वजह से प्रशासन व्दारा फिलहाल इमरजन्सी कॉल के लिए ५ सिटी बस आरक्षित की गई है. जरुरत के अनुसार कोरोना प्रभावित मरीजों की सेवा के लिए सिटी बस उपलब्ध कराई जा रही है. अमरावती शहर में पृथ्वी ट्रवल्स के माध्यम से सिटी बस की सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. परंतु कोरोना के लॉकडाउन की वहज से सिटी बस सेवा पूरी तरह से ठप्प पडी है. दूसरी तरफ कोरोना वायरस का प्रादुर्भाव काफी तेजी से फैल रहा है. मरीजों की संख्या को देखते हुए कोविड अस्पताल में उपलब्ध एम्बुलेंस कम पड रही है. इस बात को देखते हुए प्रशासन की ओर से फिलहाल ५ सिटी बस कोरोना मरीजों की सेवा के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए है. जरुरत के अनुसार सिटी बस उपलब्ध कराई जा रही है. आज पहले ही दिन कोविड अस्पताल में जरुरत पडने पर बस उपलब्ध कराई गई है. बस में सुरक्षा के तौर पर वाहन चालक को पीपीई कीट उपलब्ध करायी गई है. इसके साथ ही सिटी बस में सुरक्षा से संबंधित सारे उपाय किये गए है. पृथ्वी ट्रवल्स से संपर्क साधने पर बताया गया कि जरुरत के अनुसार सिटी बस की मांग की जाएगी तो जरुरत के अनुसार उतनी बसेस उपलब्ध करायी जाएगी.