अमरावतीमुख्य समाचार

ओबीसी आरक्षण को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन

जयस्तंभ चौक व इर्विन चौक पर किया गया प्रदर्शन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – राजर्षि शाहु महाराज के जयंति दिवस अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा ओबीसी समाज का राजनीतिक आरक्षण खत्म किये जाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार का जमकर निषेध किया गया और राज्यव्यापी आंदोलन के तहत स्थानीय जयस्तंभ चौक व इर्विन चौक पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया गया.
जयस्तंभ चौक पर महात्मा गांधी व इर्विन चौक पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण करते हुए विधायक सुलभा खोडके, कांग्रेस शहराध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलु शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले के नेतृत्व में किये गये आंदोलन में कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि, ओबीसी समाज का राजनीतिक आरक्षण रद्द होने के लिए पूरी तरह से तत्कालीन फडणवीस सरकार व केंद्र की मोदी सरकार ही जिम्मेदार है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से ओबीसी समाज से संबंधित आंकडे मांगे थे, जो सरकार द्वारा नहीं दिये गये. जिसकी वजह से यह आरक्षण सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किया गया.
इस आंदोलन में नगरसेवक प्रदीप हिवसे, प्रशांत डवरे, प्रशांत महल्ले, शोभा शिंदे, अनिल माधोगडीया, सादिक शाह, संजय वाघ, राजीव भेले, एड. झिया खान, अभिनंदन पेंढारी, बिलाल खान, सुरेश रतावा, खोजयमा खुर्रम, भैय्यासाहेब निचल, गजानन राजगुरे, राजेंद्र भंसाली, मुकेश छांगाणी, देवयानी कुर्वे, राजा बांगडे, निलेश गुहे, संकेत कुलट, अब्दुल रफीक उर्फ रफ्फू पत्रकार, गुड्डू हमिद, सागर देशमुख, डॉ. जुबैर, शम्स परवेज, तनवीर आलम, हमीद शद्दा, जयश्री वानखडे, आस्मा परविन, जितेंद्र वाघ, रमेश राजोटे, सुनिल कांडल कर, आकाश तायडे, सुरेश कनोजिया, मनीष पावडे, संजय बोबडे, किशन खोब्रगडे, अब्दुल तालिब, पवन उर्फ छोटु वांनखडे, किशोर रायबोले, अनिल तायडे, फादर डेनियल, कलाम ठेकेदार, अब्दुल रऊफ, प्रभाकर वालसे, सोहन कुरील, मनीष पावडे, अज्जू भाई, कलिम शाह, सुरेश कनोजिया, गुड्डू शेखावत, संजय बोबडे, हुसैन बगदादी, नौशाद अली मामू, अजीम ठेकेदार, प्रकाश नांदूरकर सहीत अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button