अमरावतीमुख्य समाचार

इंधन दर वृध्दि के खिलाफ शहर कांग्रेस ने निकाली साईकिल यात्रा

कांग्रेस पदाधिकारियों ने किया मोदी सरकार का निषेध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – विगत कुछ दिनों से पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृध्दि का विरोध करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य साईकिल यात्रा निकाली गई और इस दरवृध्दि के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए सरकार का जमकर निषेध किया गया.
जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस शहराध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलु शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले की अगुआई में आयोजीत इस साईकिल यात्रा का प्रारंभ शुक्रवार 9 जुलाई की सुबह 10.30 बजे कैम्प परिसर स्थित गर्ल्स हाईस्कुल चौक से हुआ. जिसमें करीब 500 साईकिल सवारों ने हिस्सा लिया. यह साईकिल यात्रा विभागीय आयुक्त कार्यालय जाने के पश्चात इर्विन चौक होते हुए राजकमल चौक पहुंची. जहां इसका समापन किया गया. इस दौरान पेट्रोलियम दरवृध्दि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
इस आंदोलन में कांग्रेस पार्षद प्रदीप हिवसे, सलीम बेग, शोभा शिंदे, स्वीकृत पार्षद अनिल माधोगढिया, फिरोज खान, प्रशांत महल्ले, अब्दुल वसीम, सादीक शाह, भैय्यासाहब निचल, नितीन कदम, सलीम मिरावाले, जावेद साबिर, प्रभाकर वालसे, राजा बांगडे, निलेश गुहे, संजय बोबडे, प्रकाश पहूरकर, पुरूषोत्तम मूंधडा, जयश्री वानखडे, अर्चना सवाई, सुजाता झाडे, सागर देशमुख, राजा चौधरी, सुरेश कनोजिया, नसीम खान, राजेश ठाकुर, राजेश चव्हाण, एड. जिया खान, शम्स् परवेज, वंदना थोरात, अब्दुल रफीक पत्रकार, पवन वानखडे, अनिल तायडे, अभिनय अभ्यंकर, हमीद शद्दा, देवेंद्र पोहोकार, रज्जुबाबा, श्याम देशमुख, विकास डोंगरे, आकाश तायडे, मनीष चव्हाण, अनिल माहोरे, संदीप शेलके, अर्जुन इंगोले, सुनील कांडलकर, अजय छतवानी, महेश येते, रफीकभाई चिकूवाले, मंगेश येते, बि. टी. अंभोरे, बबनराव तांबे, विकास डोेंगरे, शेख सईद, अशोक डोंगरे, अशोक रेवस्कर, अशफाक खान, विशाल गुप्ता, रमेश राजोटे, रिजवान खान, कलीम शाह, खोजयम्मा खुर्रम, मुन्ना जोशी, प्रकाश पहूरकर, अजय चव्हाण, जीतू ठाकुर, विजय लंगोटे, करीमाबाजी, फादर डेनियल, अभिनंदन पेंढारी, अरूण बनारसे, शिव संगेले, अब्दुल नईम, आकाश खडसे, रेहान रायलीवाले, उमेश कलाने, अहमद इरफान, नौशाद मुन्ना, आजम ठेकेदार, सुनील पडोले, निसार अहमद खान, डॉ. जुबेर अहमद, प्रीतम ठाकुर सहित कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button