अमरावतीमुख्य समाचार

राजभवन का घेराव करने नागपुर रवाना हुए शहर के कांग्रेसी

किसान आंदोलन के समर्थन में उठायी जायेगी आवाज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – विगत 47 दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने हेतु एवं किसानोें के हक में आवाज उठाने हेतु महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार 16 जनवरी को नागपुर स्थित राजभवन का घेराव करने की घोषणा की गई थी. जिसके लिए कांग्रेस के अमरावती शहर अध्यक्ष एवं मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलु शेखावत के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों का एक दल शनिवार की सुबह नागपुर रवाना हुआ.
इस हेतु शनिवार की सुबह शहर के कांग्रेस पदाधिकारियों का स्थानीय नेहरू मैदान पर एकत्रित होना शुरू हुआ था. यहां से सभी लोग बस में सवार होकर नागपुर के लिए रवाना हुएfamr. इससे पहले सभी कांग्रेसियों ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और किसानोें की मांगोें का समर्थन करते हुए कृषि कानूनों का निषेध किया. इस समय कांग्रेस शहराध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, पूर्व अध्यक्ष किशोर बोरकर, यश खोडके, मनपा पार्षद जफर भाई, सुनिता भेले, आसिफ अली, फिरोज खान, वसीम करोडपति, हाफीजा बी युसुफ शाह, मंजुश्री महल्ले, नूर खान, प्रदीप हिवसे, प्रशांत डवरे, सलीम बेग, सलीम मिरावाले, अनिल माधोगडिया, देवयानी कुर्वे, हमीदा बानो, सादिक शाह, आशा सिरसाठ, राजू भेले, रशीद लीडर, राजा बागडे, मेराजखान पठाण, निलेश गुहे, फिरोज शाह, हमीद शद्दा यासीर भारती, हुसैन बगदादी, नसीम खान, रज्जुबाबा, अशोक रेवस्कर, करीमाजी शेख, अशफाक खान, सागर देशमुख, योगेश बुंदिले, अमोल इंगले, जुबैर हुसैन, प्रशांत महल्ले, अभय ढोबले, भैय्यासाहब मेटकर, भैय्यासाहब वानखडे, राजा चौधरी, रशीद पठाण, जफर कुरेशी, जीतेंद्र वाघ, अकरम देशमुख, प्रकाश नांदूरकर, भोजू रायलीवाले तथा रज्जुबाबा सहित महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयुआई तथा सेवादल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button