मुख्य समाचार

नगर परिषद के प्रमुख प्रशासकीय अधिकारी कोरोना पॉजिटीव

 सभी कर्मचारियों के थ्रोट स्वैब लिये जा रहे है 

  • जल्द ही परिसर सील किया जाएगा

परतवाडा प्रतिनिधि/ दि.२५ – अचलपुर स्थित नगर परिषद (City Council) में आज सभी कर्मचारियों के लिए कोरोना जांच शिविर (Corona Investigation Camp)का आयोजन किया गया था. इस दौरान नगर परिषद के प्रमुख प्रशासकीय अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आने के कारण नगर परिषद में हडकंप मच गया. अब जल्द ही नगर परिषद परिसर को सील किया जाएगा. जिले समेत जुडवा नगरी के में भी काफी तेजी से कोरोना वायरस अपना पांव पसार रहा हेै. अब तक कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या१५२ पर जा पहुंची है. परतवाडा में अब तक १०३, अचलपुर में ४० और सरमसपुरा में ९ लोग कोरोना पॉजिटीव पाये गए है. इस बात को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अचलपुर नगरपरिषद में आज सुबह से कर्मचारियों के लिए कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया था. दोपहर तक करीब १०० कर्मचारियों के थ्रोट स्वैब की जांच की गई. वे सभी निगेटीव पाये गए. परंतु इस दौरान नगर परिषद के प्रमुख प्रशासकीय अधिकारी की जांच करने के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आयी. जिससे नगर परिषद में खलबली मच गई. प्रमुख प्रशासकीय अधिकारी को आगे इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है. कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट आने के बाद अब नगर परिषद में सैनेंटायजर का छिडकाव किया गया. जल्द ही परिसर को सील करने की प्रक्रिया की जाएगी.

Related Articles

Back to top button