अमरावतीमुख्य समाचार
शहरवासियों ने देखी सुपरमून और ब्लडमून की अद्भूत छटाएं
अमरावती/दि.२६ – सुपरमून और ब्लडमून के एक साथ दिखने वाला आज का चंद्रग्रहण शहरवासियों के लिए खास रहा. आज चांद पृथ्वी के काफी करीब रहने से चांद सबसे बड़े आकार में दिखाई दिया और काफी चमकीला भी नजर आया. इससे पूर्व ऐसा चंद्रग्रहण 21 जनवरी 2019 को लगा था. बुधवार को लगा इस साल का पहला चंद्रग्रहण सुपर ब्लड मून यह लाल-नारंगी रंग का दिखाई दिया. शहरवासियों ने चांद की अद्भूत छटाओं को अपनी आंखों से निहारा. वहीं सुपरमून और ब्लडमून की अद्भूत तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया हमारे फोटोग्राफर अक्षय नागापुरे ने.