अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘सिटी’ चुनाव चिन्ह जनता दल युनाईटेड के लिए आरक्षित

नाला सोपारा व वसई, भोईसर में बजेंगी जे. यु. की सिटी

मुंबई/दि.2- आगामी विधानसभा चुनाव में सिटी चुनाव चिन्ह जनता दल युनाईटेड के लिए आरक्षित किए जाने की सूचना भारतीय चुनाव आयोग व्दारा राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को दी गई है. जिसमें अब चुनाव में बहुजन विकास आघाडी सहित अन्य पंजीकृत राजनीतिक पार्टी तथा निर्दलीयों को सिटी चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल नही कर पाएंगे. अब इन्हें दूसरा चुनाव चिन्ह लेना होगा. मुंबई के उपनगर वसई, नाला सोपारा, भोईसर में अब बजेगी जनता दल युनाईटेड की सिटी. बहुजन विकास आघाडी और निर्दलीयों को लेना होगा दूसरा चुनाव चिन्ह. बता दें कि लोकसभा चुनाव में जनता दल युनाईटेड व्दारा सिटे खडी नहीं की गई थी. तब पालघर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन विकास आघाडी के उम्मीदवार को सिटी चुनाव चिन्ह दिया गया था, किंतु अब विधानसभा चुनाव में मुंबई के उपनगरीय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाला सोपार, भोईसर, वसई में जनता दल युनाईटेड व्दारा उम्मीदवारी दिए जाने पर यहां से चुनाव लड रहे. निर्दलीय उम्मीदवारों को दूसरे चिन्ह का इस्तेमाल करना होगा.

सिटी चिन्ह जनता दल (यु.) के लिए आरक्षित
भारत सरकार के चुनाव आयोग व्दारा जनता दल युनाईटेड के लिए सिटी चुनाव चिन्ह आरक्षित किया गया है. जिसमें इस आशय का पत्र राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को 30 जनवरी 2024 को भिजवाया गया. जिसमें कहा गया कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए सिटी चुनाव चिन्ह जनता दल युनाईटेड को दिया गया है. इस पार्श्व भूमि पर 2 फरवरी 2024 को सूचना जिला चुनाव अधिकारियों को दी गई थी. लोकसभा चुनाव में जनता दल युनाईटेड व्दारा उम्मीदवार खडे नहीं किए जाने से यह चिन्ह बहुजन विकास आघाडी को पालघर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिया गया था. किंतु अब विधानसभा चुनाव में जनता दल युनाईटेड व्दारा उम्मीदवारी देने से सिटी चुनाव चिन्ह जनता दल युनाईटेड के उम्मीदवारों को ही दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button