अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के बदमाशों की पुलिस आयुक्तालय में पेशी

आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस विभाग सतर्क

  • रिकॉर्डधारी बदमाशों को कडी चेतावनी दी गई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – आगामी नवरात्रोत्सव, दशहरा, दीपावली जैसे त्यौहारों को देखते हुए पुलिस विभाग सतर्क हो गया है. शहर में किसी तरह की अप्रिय घटनाएं न हो, इस बात का ध्यान रखते हुए दसों पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले रिकॉर्डधारी बदमाशों को आज शाम 4 बजे पुलिस आयुक्तालय में बुलाकर कडी चेतावनी देते हुए वापस भेजा गया.
शहर में अवैध तरीके से शराब बिक्री, चोरी, मारपीट, लूटपाट, दंगे जैसी घटनाओं में शामिल रहने वाले रिकॉर्डधारी त्यौहारों के समय शहर में उधम मचाते हैं. त्यौहार, उत्सव के वक्त अमन व शांती बनी रहे, शहर में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इस बात का ध्यान रखते हुए शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्र व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का बंदोबस्त लगाया जाएगा ही, इससे पहले पुलिस विभाग व्दारा शहरों में सक्रीय रहने वाले बदमाशों को तडीपार करने की प्रक्रिया शुरु की है. इसके लिए पुलिस थाना निहाय टॉपटेन बदमाशों की सूची तैयार की जारही है. शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज सभी 10 पुलिस थाना क्षेत्र के रिकॉर्डधारी बदमाशों को शाम 4 बजे पुलिस आयुक्तालय में बुलाया गया. किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधियों में लिप्त न रहने तथा वक्त-वक्त पर पुलिस थाने में हाजरी लगाने के निर्देश देते हुए कडी हिदायत देकर उन्हें छोडा गया. इस दौरान किसी तरह का अपराध नहीं करेंगे, ऐसे बाँड भी गैरंटर के माध्यम से भरवाए जा रहे है.

Related Articles

Back to top button