अमरावतीमुख्य समाचार

पश्चिम बंगाल से फरार हत्यारोपी को शहर पुलिस ने पकडा

राजनीतिक दुश्मनी में ग्रापं सभापति को मारी थी गोली

अमरावती/दि.12- विगत 21 नवंबर को पश्चिम बंगाल राज्य के कैनिंग पुलिस थानांतर्गत बराईपूर साउथ में राजनीतिक दुश्मनी के चलते ग्राम पंचायत एरिया सभापति मरहम शेख की उनके ही घर के सामने पांच से छह लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और आरोपी मौके से फरार हो गये. जिसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा अमरावती शहर पुलिस को सुचित किया गया कि, इस हत्याकांड में शामिल मोनिरूल शेख अलजाद शेख व कोरिन शौकत अली वहां से भागकर अमरावती में छिपकर रह रहे है. जिसके बाद स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने जांच पडताल करते हुए पता लगाया कि, यह दोनों ही लोग शहर के पठानपुरा परिसर में किराये से रह रहे है. जिसके बाद इन दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया और पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले किया गया.

Back to top button