अमरावतीमुख्य समाचार

शहर पुलिस ने शुरू किया कोंबिंग ऑपरेशन

अपराधिक वारदातों को नियंत्रित करने उठाये कदम

अमरावती दि १३ – शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के निर्देशानुसार शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत शनिवार की देर रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऑलआउट व कोंबिंग ऑपरेशन चलाया गया. जिसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में 13 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. जिसमें से 2 लोगों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किये गये. साथ ही 11 वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की गई और 13 संदेहित वाहनों को डिटेन किया गया. मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस ने चवरेनगर में रहनेवाले दिनेश पालवे, खोलापुरी गेट पुलिस ने जेवडनगर में रहनेवाले अशोक सरदार, गाडगेनगर थाना पुलिस ने आनेवाले माताखिडकी में रहनेवाले भारत दिवटे, सिटी कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मीनगर में रहनेवाले सुरेश निखरे, टोपेनगर में रहनेवाला रतन उईके इन आरोपियों के खिलाफ तडीपारी के आदेश निकाले गए थे. इसके बावजूद तडीपारी आदेश का उल्लंघन करते हुए घुमते हुए पाए गए. जिसके चलते उनके खिलाफ धारा १४२ के तहत कार्रवाई की गई. इसी तरह सिटी कोतवाली पुलिस थाने में जेवडनगर के नरेश आत्राम, फ्रेजरपुरा थाने में बेनोडा निवासी अंकुश काले, कपिल स्वर्गे, बडनेरा पुलिस थाने में विशाल रामटेके, गाडगेनगर थाने में सरफराज अंसार शेख, विलासनगर के चेतन थोटे के खिलाफ धारा १२२ के तहत कार्रवाई की गई. वहीं फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में राहुलनगर में रहनेवाले शेख जुबेर शेख ईकबाल व बडनेरा थाने में वर्धा जिले के आष्टी में रहनेवाले अनिल गणेश महाजन के खिलाफ धारा ४/२५ आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया. दोनों आरोपी सड़क पर हाथ में चाकू लेकर घूमते हुए पाए गए. इसी तरह १३ संदेहित वाहनों को डिटेन भी किया गया.

Related Articles

Back to top button