राजनीतिक दबाव में काम कर रही शहर पुलिस
रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले में मनसे ने लगाया आरोप
अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – विगत दिनों अमरावती शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला उजागर हुआ था. शहर पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडने में जिस तत्परता का प्रदर्शन किया गया, वह तत्परता आगे चलकर इस मामले की जांच के समय गायब हो गयी. जिसका सीधा मतलब है कि, इस मामले को लेकर अब शहर पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर काम कर रही है. इस आशय का आरोप महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे द्वारा लगाया गया है.
राज्य के गृहमंत्री के नाम जिलाधीश के मार्फत भेजे गये निवेदन में संतोष बद्रे द्वारा कहा गया कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन को कोरोना संक्रमित मरीजो की जान बचाने हेतु सबसे जरूरी व महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिसकी इस समय जबर्दस्त किल्लत चल रही है. ऐसे में रेमडेसिविर इंजेक्शन के स्टॉक की उपलब्धता व वितरण का काम खुद जिलाधीश कार्यालय के नियंत्रण में चल रहा है. इसके बावजूद रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी चल रही थी. इसका सीधा मतलब है कि नियोजन में कहीं न कहीं कोई चूक हुई है और इस मामले में कई बडे नाम भी शामिल रह सकते है. अत: मामले की सघनता के साथ जांच किया जाना बेहद जरूरी है.